scriptबुलडोजर चलाकर आधा दर्जन अतिक्रमणों को किया ध्वस्त | Patrika News
बूंदी

बुलडोजर चलाकर आधा दर्जन अतिक्रमणों को किया ध्वस्त

नगरपालिका प्रशासन ने मंगलवार को पुलिस प्रशासन के सहयोग से शहर में तीन स्थानों पर पालिका भूमि, आम रास्ते व गैरमुमकिन पाळ पर किए आधा दर्जन अतिक्रमणों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।

बूंदीDec 04, 2024 / 05:42 pm

पंकज जोशी

बुलडोजर चलाकर आधा दर्जन अतिक्रमणों को किया ध्वस्त

नैनवां. अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कराता पालिका प्रशासन।

नैनवां. नगरपालिका प्रशासन ने मंगलवार को पुलिस प्रशासन के सहयोग से शहर में तीन स्थानों पर पालिका भूमि, आम रास्ते व गैरमुमकिन पाळ पर किए आधा दर्जन अतिक्रमणों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। एक स्थान पर अतिक्रमण हटाने का विरोध भी हुआ। विरोध करने वालों को पुलिस व नगरपालिका कर्मचारी समझाते रहे। विरोध के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही।
दोपहर को अतिक्रमण रोधी दस्ता प्रभारी कमल खटाना, थाने से हेडकांस्टेबल प्रहलाद राम, नगरपालिका के दो दर्जन कर्मचारियों के साथ बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचे। अतिक्रमण की हटाने की कार्रवाई वार्ड 18 से शुरू हुई। यहां किए जा रहे निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू करते ही विरोध हो गया। यहां पर कुछ लोग विरोध करने लगे तो पुलिस ने समझाया। इसके पास ही दो अन्य अतिक्रमणों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।
इसके बाद वार्ड 21 में आम रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने पहुंचे। यहां पर आम रास्ते पर कर रखी चारदीवारी को ध्वस्त किया। यहां का अतिक्रमण हटाने के बाद टीम वार्ड 17 में पहुंची। यहां पर गैरमुमकिन पाळ पर हो रहे अतिक्रमणों को हटाया गया। अतिक्रमण रोधी दस्ता प्रभारी कमल खटाना ने बताया कि आधा दर्जन अतिक्रमण हटाए गए है। 29 नवम्बर को भी इन अतिक्रमणों को हटाने गए थे। लेकिन अतिक्रमियों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध कर दिया था। मंगलवार को पुलिस जाप्ते के सहयोग से अतिक्रमणों को हटाया गया।

Hindi News / Bundi / बुलडोजर चलाकर आधा दर्जन अतिक्रमणों को किया ध्वस्त

ट्रेंडिंग वीडियो