Rain Alert Today Rajasthan: राजस्थान के लोग बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस से पस्त हैं। पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
Rain Alert Today Rajasthan: राजस्थान के लोग बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस से पस्त हैं। पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। राजस्थान भर में झमाझम बारिश का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।
जयपुर में बुधवार को हल्की बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया। जयपुर के अलावा राजस्थान के 10 से ज्यादा जिलों में आज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ( Weather forecast ) का कहना है कि पूर्वी भारत में सक्रिय हुए नए वेदर सिस्टम का असर राजस्थान में भी नजर आएगा।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 4 बजे तक जयपुर, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर और बूंदी जिले में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक राजस्थान के कई इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा।
किसानों की बढ़ी चिंता
प्रदेशभर में बारिश की बेरुखी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में खड़ी फसलें पानी की कमी से मुरझाने लगी हैं। इससे किसानों मायूस हो रहे हैं। शुरुआती मानसूनी दौर में अच्छी बारिश से किसान खुश थे। इससे क्षेत्र में बुआई भी अच्छी हुई। लेकिन करीब दो सप्ताह से बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है।