20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीस हजार से अधिक का बिल तो ऑनलाइन कराओ जमा

ऑफलाइन बिल जमा होने पर कर्मचारी वहन करेगा जुर्माना

2 min read
Google source verification

बूंदी. विद्युत निगम के अधिक विद्युत खपत वाले औद्योगिक उपभोक्ताओं को अब अपने 20 हजार से अधिक बिजली के बिलों का भुगतान ऑनलाइन जमा कराना होगा। इसको लेकर निगम ने व्यवस्था शुरू कर दी। इससे ऐसे उपभोक्ताओं को लंबी कतारों में खड़ा होने से निजात मिलेगी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार निगम की उक्त व्यवस्था से कैशलेस इकोनामी को बढ़ावा मिलेगा। अधिकतर बड़े उपभोक्ताओं के पास ऑनलाइन बिल जमा कराने की व्यवस्था है। इसलिए कार्य जल्द हो जाएगा। इस व्यवस्था से निगम की आर्थिक और नकद को लेकर होने वाले विवाद भी बंद हो जाएंगे।

वहीं कार्य ऑनलाइन होने से उपभोक्ताओं को लाइन में लगने की समस्या से भी निजात मिलेगी। यह कार्य कई भी बैठे-बैठे ‘एप’ के माध्यम से पूरा हो सकेगा। इस नियम में कृषि उपभोक्ताओं को फिलहाल शामिल नहीं किया गया।


...तो जल्द होगा निगम का बकाया वसूल


विद्युत निगम के पास हर माह अधिक विद्युत खपत वाले उपभोक्ताओं की संख्या है। इनसे लगभग हर माह विद्युत बिल के पेटे जमा होते हैं। अब ऑनलाइन बिल जमा होने की अनिवार्यता के चलते बकाया उपभोक्ताओं की संख्या भी जल्द पता चल सकेगी। बकाया पैसा वसूल कर सकेगा।


बिजली मित्र से कराओ जमा, पाओ छूट


कनिष्ठ अभियंता हरीश गुप्ता ने बताया कि उपभोक्ता अगर ‘बिजली मित्र एप’ के माध्यम से बिल जमा कराता है तो हर महिने जयपुर डिस्कॉम (जिसके अन्तर्गत 13 जिले आते हैं।) की ओर से 100 उपभोक्ताओं की लॉटरी निकाली जाएगी। उक्त लॉटरी प्रकिया के दौरान किसी उपभोक्ता का नाम आता है तो उसके बिल की अधिकतम 5 हजार रुपए तक की पूरी राशि खुद विद्युत निगम वहन करेगा। उपभोक्ता को अपने एंड्रराइड मोबाइल में बिजली मित्र एप अपलोड करना होगा।


कर्मचारी भुगतेगा पैसा


जयपुर डिस्कॉम की ओर से जिले में बिजली बिल जमा कराने की शुरू हुई ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान किसी कर्मचारी द्वारा उपभोक्ता के बिल की राशि को ऑफलाइन जमा करता है तो सबंधित कर्मचारी को 500 रुपए से लेकर दो हजार तक का जुर्माना वहन करना होगा।

इनसे कर सकेंगे भुगतान


विद्युत अधिकारियों की माने तो बूंदी जिले के करीब हजारों की संख्या में उपभोक्ता 20 हजार से अधिक राशि का भुगतान करने वाले हैं। इस योजना में 20 हजार से अधिक राशि वाले उपभोक्ता ऑनलाइन डिजिटल भुगतान, डेबिट कार्ड, के्रडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, प्रीपेड कार्ड, एनइएफटी व आरटीजीएस से बिल का भुगतान कर सकेंगे। बीस हजार या उससे अधिक का बिल आने पर उपभोक्ता को ऑनलाइन जमा कराना होगा। डिस्कॉम से आदेश प्राप्त होते ही उक्त व्यवस्था शुरू कर दी गई।
अजय सोनी, सहायक अभियंता, जयपुर विद्युत वितरण निगम, बूंदी