16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक सप्ताह में दूसरी बार निरीक्षण, नहीं हटे अतिक्रमण

जिला कलक्टर ने जैतसागर नाले के निर्माण व अतिक्रमण को लेकर छह दिन में दूसरी बार मंगलवार को अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति की समीक्षा की। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने आरयूआईडीपी एवं नगर परिषद के अधिकारियों के साथ जैतसागर नाले का निरीक्षण किया।

less than 1 minute read
Google source verification
एक सप्ताह में दूसरी बार निरीक्षण, नहीं हटे अतिक्रमण

बूंदी. जैतसागर नाले के निर्माण कार्य का अवलोकन करते जिला कलक्टर।

बूंदी. जिला कलक्टर ने जैतसागर नाले के निर्माण व अतिक्रमण को लेकर छह दिन में दूसरी बार मंगलवार को अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति की समीक्षा की। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने आरयूआईडीपी एवं नगर परिषद के अधिकारियों के साथ जैतसागर नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर अतिक्रमण नहीं है ऐसे स्थानों पर नई टीम लगाकर निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देश कि मानसून से पहले इसको पूर्ण करने का प्रयास किया जाए।उन्होंने कहा कि श्रमिकों की संख्या बढाकर निर्माण कार्य की गति को बढाया जाए। उन्होंने मीरा गेट क्षेत्र में नाले का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद आयुक्त संतलाल मक्कड़ को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आरयूआईडीपी के अधिकारी मौजूद रहे।
आखिर कब हटेेगा
जिला कलक्टर ने इससे पहले छह मार्च को सभापति, नगर परिषद आयुक्त, आरयूआईडीपी एवं उपखण्ड अधिकारी के साथ नाले पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर निरीक्षण किया था तथा मौके पर निर्देश दिए थे कि जिन स्थानों पर अतिक्रमण के कारण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है, ऐसे अतिक्रमण को हटाया जाकर निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए। उन्होंने मीरा गेट क्षेत्र, महावीर कॉलोनी, नैनवां रोड पुलिया, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, एसपी ऑफिस क्षेत्र में नाले का जायजा लिया। वहीं अब अतिक्रमण मुक्त नाले के स्थान पर निर्माण में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए गए है, जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि अतिक्रमण के चलते जैतसागर नाले से पानी ओवरफ्लो होकर शहर की कई कॉलोनियों में भर जाता है।