18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हारर्वेस्टर मशीन से होगी जैतसागर झील की सफाई, एक बार में निकालेगी 7 टन कचरा

पिछले कई वर्षो से गंदगी व कमल जड़ों के बंधन में जकडी शहर की जैतसागर झील को जल्द अपशिष्ठ पदार्थो व कमल जड़ों से मुक्ति मिलने वाली है। इसके लिए सोमवार शाम को कोटा नगर विकास न्यास से एक्वाटिक वीड हारर्वेस्टर मशीन बूंदी पहुंच गई।

2 min read
Google source verification
हारर्वेस्टर मशीन से होगी जैतसागर झील की सफाई, एक बार में निकालेगी 7 टन कचरा

बूंदी की जैतसागर झील पूजन के बाद सफाई करती एक्वाटिक वीड हारर्वेस्टर मशीन।

बूंदी. पिछले कई वर्षो से गंदगी व कमल जड़ों के बंधन में जकडी शहर की जैतसागर झील को जल्द अपशिष्ठ पदार्थो व कमल जड़ों से मुक्ति मिलने वाली है। इसके लिए सोमवार शाम को कोटा नगर विकास न्यास से एक्वाटिक वीड हारर्वेस्टर मशीन बूंदी पहुंच गई।
सोमवार शाम को बूंदी पहुंचने पर दो लोडर की मदद से मशीन को ट्रक से नीचे सडक़ पर उतारा गया, जिसके बाद होटल फेडरेशन की बूंदी इकाई व होटल एवं मैरिज गार्डन एसोसिएशन पदाधिकारियों ने हारर्वेस्टर मशीन की विधिवत पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद मशीन को लोडर की मदद से जैतसागर झील में उतार दिया गया। एक्वाटिक वीड हारर्वेस्टर मशीन को कोटा नगर विकास न्यास से रामगढ टाइगर रिजर्व की मांग पर उपलब्ध करवाया है, जिसके संचालन का खर्चा भी रामगढ टाइगर रिजर्व ही वहन करेगी। एक माह तक एक्वाटिक वीड हारर्वेस्टर मशीन का संचालन करने वाली क्लीनटैक इन्फ्रा प्राइवेट लि ही इसका निशुल्क संचालन करेगी। 40 फीट मशीन को डिजिटल मॉड पर ऑपरेटर संचालित करेगा। वहीं मशीन एक बार से जैतसागर झील से 6 से 7 टन कचरा निकालेगी। इस दौरान रामगढ टाईगर रिजर्व कोर निदेशक अरविंद कुमार झा, रेंजर सुमित कन्नोजिया, होटल फेरडरेशन ऑफ राजस्थान बूंदी इकाई सचिव लोकेश सुखवाल, होटल एवं मैरिज गार्डन एसोसिएशन अध्यक्ष आलोक दाधीच, कोषाध्यक्ष भगवान मंडोवरा, राजेश शर्मा, दलेलपुरा नाका प्रभारी बुद्वराज सिंह, जैतसागर बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष सर्वदमन शर्मा आदि मौजूद रहे।

लोकसभा अध्यक्ष से की थी मांग
होटल फेडरेशन की बूंदी ईकाई द्वारा पर्यटन हितों को देखते हुए काफी समय से जैतसागर झील की सफाई की मांग की जा रही थी। समय-समय पर लोकसभाध्यक्ष को झील की दुर्दशा के बारे में अवगत करवाया गया, जिस पर उन्होंने जल्द समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया था। आज लोकसभाध्यक्ष का भरोसा बूंदी हित मे पूरा हुआ है। जैतसागर झील को जीवनदायिनी के रूप में यह क्लीङ्क्षनग मशीन मिली है। गत दिनों फेडरेशन का प्रतिनिधीमंडल रामगढ़ टाइगर रिजर्व कोर निदेशक से भी मिला था। लोकेश सुखवाल, सचिव, होटल फेरडरेशन ऑफ राजस्थान जैतसागर झील को गंदगी और कमल जड़ों की समस्या से मुक्ति मिलेगी। यह मशीन ऐतिहासिक झील को जीवन देने का काम करेेगी।