
कोटा के चेचट कस्बे के मुख्य बस स्टैण्ड से रावतभाटा रोड तक सोमवार को तहसीलदार भरत कुमार यादव एवं थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मीणा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान सड़क किनारे लगने वाले फल सब्जी के ठेले, दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर अवैध रूप से लगाए हुए टीन शेड और दुकान के बाहर रखे सामान को हटाया गया। इससे बस स्टैंड खुला-खुला नजर आने लगा। कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस बल तैनात रहा।
कस्बे में बस स्टैंड पर हो रहे अतिक्रमण के कारण रोजाना लगने वाले जाम की समस्या वर्षों से चल रही थी। जाम की समस्या को देखते हुए तहसीलदार ने तीन माह पहले बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। लेकिन कुछ दिनों बाद ही फिर से बस स्टैण्ड के हालात जस के तस बन गए। बस स्टैण्ड पर रोजाना जाम की स्थिति बनने लगी। सीएलजी बैठक में भी बस स्टैण्ड पर लगने वाले फल सब्जी के ठेले, दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध निर्माण व दुकानों के बाहर रखे सामान को हटाने के लिए अपील की थी। इसके बाद सोमवार को फल सब्जी के ठेले वालों ने दुकानें नहीं लगाई एवं कुछ दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर रखा सामान व लगे टीन शेड स्वयं हटा लिए।
बुलडोजर के साथ पहुंचे प्रशासन को देख बाकी दुकानदार भी अपना-अपना सामान हटाने व टीन शेड खोलने में जुट गए। बुलडोजर चलाकर रास्ते को साफ किया गया व अवैध रूप से रखे सामानों को भी हटवाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होने के साथ ही बस स्टैण्ड पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसे बाद में पुलिस ने हटाया।
तहसीलदार ने बताया कि दरा में इन दिनों जाम की समस्या से सभी परेशान हैं। जाम की समस्या को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने एक्सप्रेस-वे से उतरने वाले ट्रैफिक को रावतभाटा होकर कोटा की ओर डायवर्ट किया है। जिससे दरा में जाम से कुछ राहत मिलेगी। वही पत्रिका द्वारा बस स्टैण्ड पर लगने वाले जाम व बस स्टैण्ड के अतिक्रमण के सबन्ध में लगातार समाचार प्रकाशित किए गए एवं पुलिस थाने में आयोजित सीएलजी बैठक में भी सदस्यों द्वारा हर बार इस समस्या पर चर्चा की जाती ही। सोमवार को अतिक्रमण हटाने के बाद अब बसों को ठहराव के लिए उचित स्थान मिल सकेगा।
Updated on:
18 Feb 2025 12:01 pm
Published on:
18 Feb 2025 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
