27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

केपाटन की शुगर मिल को लेकर आई यह खबर…फिर उगलेगा चिमनियों से धुआं

जिला कलक्टर रुक्मणी रियार ने बुधवार को केशवरायपाटन उपखंड का दौरा कर लोगों के अभाव अभियोग सुने।

Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jan 09, 2019

केशवरायपाटन. जिला कलक्टर रुक्मणी रियार ने बुधवार को केशवरायपाटन उपखंड का दौरा कर लोगों के अभाव अभियोग सुने। रियार खटकड होती हुई शाम चार बजे बाद उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंची। जहां उपखंड अधिकारी चिमनलाल मीणा से क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कर कार्यालय के कामकाज की समीक्षा की गई।
कार्यालय पर गन्ना उत्पादक अंशधारी समिति के प्रतिनिधिमंडल ने कलक्टर से भेंट कर बंद पड़ी सहकारी चीनी मिल को चलाने के लिए ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने मिल चलाने की बात प्रशासन प्रदेश सरकार से करे। रियार ने उपखंड अधिकारी को मिल के बारे में रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जयपुर जाने पर सरकार व सहकारिता विभाग को इस सम्बंध में रिपोर्ट दी जाएगी।
वार्ड संख्या एक के दिव्यांग राधेश्याम महावर ने बीपीएल योजना के तहत आवास में विद्युत कनेक्शन दिलवाने की मांग कर आवेदन दिया। इस अवसर पर तहसीलदार गजेन्द्र सिंह, पंचायत समिति विकास अधिकारी रमेश मदान, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी मनोज मालव से उनके विभागों की योजनाओं व समस्याओं पर चर्चा की गई।