11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महंगी हुई रसोई, 50 रुपए किलो बिक रही है भिंडी

बारिश के मौसम में बाहरी सब्जियों कम आने से यहां पर सब्जियों के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं। पहली बार भिंडी 50 रुपए किलो के भाव से बिक रही है।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jul 08, 2025

महंगी हुई रसोई, 50 रुपए किलो बिक रही है भिंडी

भिंडी को दिखाते हुए।

हिण्डोली. बारिश के मौसम में बाहरी सब्जियों कम आने से यहां पर सब्जियों के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं। पहली बार भिंडी 50 रुपए किलो के भाव से बिक रही है। जानकारी अनुसार बारिश के मौसम में अन्य राज्यों से सब्जियों का उत्पादन लगातार कम होता जा रहा है। एवं स्थानीय सब्जियां बाजार में आने से सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। यहां पर भिंडी, मिर्च, बैंगन, लौकी, कद्दू सहित कई सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं।

क्षेत्र के कई गांवों में भिंडी का उत्पादन शुरू हो रहा है। किसान सुबह खेतों में जाकर भिंडी की फसल तोड़कर प्लास्टिक थैलियों व बोरो में भरकर शाम को अशोक नगर स्थित नहर किनारे लगने वाली मंडी में बेचने ले जा रहे हैं। जहां पर व्यापारी भिंडी खरीद रहे है। यहां पर बुधवार से ही भिंडी के दाम 50 रुपए किलो हो गए हैं। किसानों एवं व्यापारियों का कहना है कि यहां पर 6 दशक से अधिक समय से भी भिंडी की सब्जियां का उत्पादन हो रहा है, लेकिन पहली बार भिंडी के दाम 50 रुपए किलो मिले हैं। ऐसे में किसान की स्थिति समृद्ध होगी। किसानों ने बताया कि इस बार भिंडी का उत्पादन भी ठीक हो रहा है। इसके अलावा हिण्डोली मंडी में बैंगन, लौकी, मिर्च, कद्दू सहित अन्य सब्जियां महंगी दर से बिक रही हैं।

महिलाएं चिंतित
इन दिनों सब्जियों के दाम बढ़ जाने से महिलाएं काफी चिंतित हो रही है। महिलाओं का कहना है कि भिंडी की सब्जी बाजार में खुले में 100 रुपए किलो मिल रही हैं। वहीं लोग की मिर्च, गिलकी, बैगन भी 7० रुपए किलो तक खरीद रहे हैं। ऐसे में घर में सब्जी बनाना काफी महंगा पड़ रहा है ऐसे हाल में घर का बजट में गड़बड़ागया है।

भिंडी की फसल के दाम इस बार रिकॉर्ड मिल रहे हैं। यहां पर पहली बार 50 रुपए किलो भिंडी बिक रही हैं। यह दाम अपने आप में रिकॉर्ड है। लगातार दाम इस प्रकार रहे तो किसानों की स्थिति काफी मजबूत होगी।
ग्यारसी लाल गुर्जर, किसान चेता

बाजार में भिंडी के दाम काफी अच्छे मिल रहे हैं।किसानों को उम्मीद से अधिक दाम मिलने से उनके चेहरे खिले हुए हैं।
दीपक जैन, व्यापारी, बड़ानयागांव