7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bundi: शराब की लेन-देन को लेकर कहासुनी में तोड़ दी सेल्समैन की हड्डी, इलाज के दौरान मौत

Liquor Salesman Murder: जहां शराब की लेन-देन को लेकर आपसी कहासुनी हो गई। बाद में गिरजेश सेन विशाल सेन व अन्य ने सेल्समैन के साथ मारपीट कर दी, जिससे गभीर घायल हो गया।

2 min read
Google source verification

मृतक ओम प्रकाश मेहरा की फाइल फोटो: पत्रिका

Bundi News: कापरेन क्षेत्र के अरनेठा स्टेशन निवासी सेल्समैन ओम प्रकाश मेहरा (57) पुत्र शंकर लाल के साथ शराब की दुकान पर आपसी कहासुनी, मारपीट व हमले में गभीर घायल की कोटा अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार शाम को मौत हो गई।

कापरेन पुलिस थानाधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि अड़ीला निवासी गिरजेश सेन, उसका पुत्र विशाल सेन अपने अन्य साथियों के साथ बलकासा शराब की दुकान पर शराब लेने गए थे। जहां शराब की लेन-देन को लेकर आपसी कहासुनी हो गई। बाद में गिरजेश सेन विशाल सेन व अन्य ने सेल्समैन के साथ मारपीट कर दी, जिससे गभीर घायल हो गया और कापरेन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर किया गया था। मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले की जांच केशवरायपाटन सीओ कर रहे हैं।

उधर मृतक की पत्नी विजय लक्ष्मी ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि ओम प्रकाश अपने घर से एक किमी दूर ही शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करता था। घटना से एक सप्ताह पूर्व ही अड़ीला निवासी गिरजेश सेन और उसका पुत्र विशाल सेन तीन चार अन्य साथियों के साथ दुकान पर आया, जहां लड़ाई झगड़ा हो गया। 30 मई दोनों आरोपी अपने साथियों के साथ रात को 11 बजे करीब घर पर आए और गाली गलौच कर वापस लौट गए। दूसरे दिन 31 मई की रात्रि को 8 बजे करीब ओम प्रकाश शराब की दुकान पर ताला लगाने की तैयारी कर रहा था। इस दौरान दोनों आरोपी अपने चार पांच अन्य साथियों के साथ दुकान पर पहुंचे और सरिया, चाकू आदि से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे ओम प्रकाश गभीर घायल हो गया।

यह भी पढ़ें : फोन पर कहासुनी के बाद राजीनामे के लिए बुलाया और कर दिया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान युवक की मौत

रीड की हड्डी टूट गई और सिर पर गभीर चोट आ गई। अभियुक्त घायल अवस्था में छोड़कर मौके से भाग गए। बाद में लोगो से सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और गभीर घायल ओम प्रकाश को कापरेन अस्पताल लेकर गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया। मृतक के दामाद अमित मेहरा ने बताया कि घटना के बाद से कोटा में इलाज चल रहा था और ईलाज के दौरान मंगलवार शाम को मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें : ‘सोशल मीडिया पर पत्नी और बेटी की निर्वस्त्र फोटो वायरल करके दी जान से मारने की धमकी’, थाने पहुंचकर बोला युवक