scriptLive In Relationship Case: Bundi's Man Increase Closeness With Bhopal's Married Woman And Denay For Marry | 6 महीने लिव-इन रिलेशनशिप में रहे, युवक ने शादी करने से मना किया तो मध्यप्रदेश की महिला ने उठाया बड़ा कदम | Patrika News

6 महीने लिव-इन रिलेशनशिप में रहे, युवक ने शादी करने से मना किया तो मध्यप्रदेश की महिला ने उठाया बड़ा कदम

locationबूंदीPublished: Jun 24, 2023 02:52:59 pm

Submitted by:

Akshita Deora

बूंदी शहर में एक बार फिर लिव इन रिलेशनशीप का मामला सामने आया है। कर्जे के बोझ तले दबे बूंदी निवासी युवक ने विवाहित को अपनाने से मना करा तो विवाहिता कोटा से ढूढ़ती हुई बूंदी पहुंच गई। युवक के नहीं मिलने पर देर रात यहां सर्किट हाउस के बीच पोर्च में सो गई।

photo1687597716.jpeg

बूंदी शहर में एक बार फिर लिव इन रिलेशनशीप का मामला सामने आया है। कर्जे के बोझ तले दबे बूंदी निवासी युवक ने विवाहित को अपनाने से मना करा तो विवाहिता कोटा से ढूढ़ती हुई बूंदी पहुंच गई। युवक के नहीं मिलने पर देर रात यहां सर्किट हाउस के बीच पोर्च में सो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता को थाने लेकर आ गई।

जानकारी के अनुसार बूंदी निवासी युवक और विवाहिता कोटा की एक फाइनेंस कंपनी में काम करते थे, डेढ़ साल पहले दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और 6 माह से लिव इन रिलेशनशीप में रहने लगे। महिला विवाहिता होने के साथ उसके दो बच्चे है और वो बूंदी निवासी युवक के साथ रहना चाहती थी, लेकिन शादीशुदा होने के चलते युवक उससे दूरी बनाता रहा। हालांकि दोनों कोटा में खाईरोड किराए के मकान में रहते थे। विवाहिता ने पति से तलाक ले रखा था। महिला युवक से बार-बार शादी करने का दबाव बना रही थी। महिला से परेशान होकर युवक बूंदी आ गया और कई दिनों तक महिला से सम्पर्क नहीं किया। सूत्रों के अनुसार युवक डिप्ररेशन में आ गया। युवक द्वारा फोन नहीं उठाने पर महिला गुरुवार को बूंदी आ गई।

यह भी पढ़ें

मगरमच्छ ने ऊंट पर किया 'जानलेवा' अटैक, जानें राजस्थान का ये Video क्यों हो रहा Viral?



विवाहिता का कहना है कि उसका प्रेमी पति से तलाक लेने और उसकी डिग्री दिखाने की कह रहा था। महिला उसके लिए हा भी भर दी, लेकिन बाद में युवक नहीं मिला ओर विवाहिता को छोड़ कर बूंदी आ गया। महिला प्रेमी को ढूढ़ती हुई बूंदी आ गई। युवक को कई जगह तलाश किया, लेकिन नहीं मिलने पर वो बूंदी के सर्किट हाउस पहुंच गई। यहां कमरा नहीं मिलने पर वो बीच पोर्च में सो गई। महिला को देख कर्मचारी हैरत में पड़ गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची ओर महिला को उठाने का भरकस प्रयास किया, लेकिन नहीं उठने पर सब हैरान हो गए। पानी डाला तो कुछ देर बाद होश आया ओर महिला कांस्टेबल थाने लेकर आ गई। इसके बाद विवाहिता को पुलिस ने सखी वन स्टाप सेंटर भेज दिया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.