16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर बिगड़ी लदान व्यवस्था

कृषि उपज मंडी परिसर में चल रहे समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर जगह होने के बाद 24 घंटे से बाहर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को प्रवेश दिया गया।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Apr 07, 2025

समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर बिगड़ी लदान व्यवस्था

केशवरायपाटन। भारतीय खाद्य निगम में ट्रक खाली नहीं होने से सड़क किनारे लगी ट्रकों की लाइन ।

केशवरायपाटन. कृषि उपज मंडी परिसर में चल रहे समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर जगह होने के बाद 24 घंटे से बाहर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को प्रवेश दिया गया। यहां पर शुक्रवार को जगह नहीं होने से 20 हजार कट्टों के ढेर किसानों कर चुके हैं। यहां खरीद केंद्र पर शुक्रवार तक 44 हजार कट्टों की खरीद की गई।

कट्टों का लदान धीमी गति से चलने से रविवार को किसानों को प्रवेश नहीं दिया। शाम तक मंडी गेट पर ट्रैक्टर ट्रोलियों की लाइनें लगने लगा गई थी। भारतीय खाद्य निगम के भंडार में ट्रकों को खाली करने में तीन से चार दिनों का समय लग रहा था। स्टेट वेयरहाउस के पास से भारतीय खाद्य निगम के गोदाम तक ट्रकों की लाइन लगी हुई है। जगह नहीं होने से ट्रक चालक भी परेशान है। तीन से चार दिन ट्रक खाली करने में लग रहे हैं।

मायजा खरीद केंद्र से ट्रक लेकर आए जगतार सिंह ने बताया कि चार दिन पहले वह ट्रक लेकर आया था, लेकिन अभी उसका नंबर नहीं आया। वहां खाली करने वाले श्रमिक तक नहीं है। इसी केंद्र से ट्रक लेकर आए नंद भंवर ने बताया कि पहले चार दिन बाद ट्रक खाली हुआ था। वह रविवार को फिर ट्रक भर कर लेकर आया, लेकिन अब कब नंबर आएगा करना मुश्किल है। यहां पर दो दर्जन से अधिक ट्रक चालक सड़क के किनारे सड़कों को खड़ा करके बारीक का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच भारतीय खाद्य निगम ने ठेकेदार को नोटिस जारी किया श्रमिकों की तुरन्त व्यवस्था कर लदान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

ठेकेदार को नोटिस जारी किया
समर्थन मूल्य खरीद केंद्र केन्द्रों से समय पर लदान नहीं होने व श्रमिकों की व्यवस्था नहीं करने पर भारतीय खाद्य निगम ने ठेकेदार को नोटिस जारी कर सोमवार तक व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। निगम के अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि ठेकेदार की ओर से श्रमिकों की व्यवस्था नहीं करने से ट्रक खाली होने में तीन से चार दिन लग रहे हैं।
कुंभाराम मीणा, मैनेजर भारतीय खाद्य निगम केशवरायपाटन