
लोगों को जागरूक रहना जरूरी, विश्व के किसी भी कोने से हो सकता है अपराध
बूंदी. होम क्रेडिट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने साइबर क्राइम पर कार्यशाला आयोजित की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला कलक्टर रुक्कमणी रियार रही ।इस अवसर पर जिले के पुलिस अधिकारियों को कंपनी के अधिकारियों ने साइबर क्राइम व साइबर फ्रॉड के प्रति अपनाई जाने वाली सावधानियों के प्रति प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि साइबर क्राइम दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है इसके लिए लोगों को स्वयं जागरूक रहना जरूरी है यह विश्ïव के किसी भी कोने से किया जाने वाला क्राइम है। इसके लिए लोगों को इंटरनेट पर विभिन्न प्रकार के प्रलोभन दिए जाते हैं उन्होंने कहा कि हमें किसी भी प्रलोभन में नहीं पड़कर अपनी गोपनीय जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए। सरकार द्वारा जारी की गई कंपनियों ऑफर व पॉलिसियों में ही पूरी जानकारी करने के बाद अपना निवेश करना चाहिए। वही मोबाइल पर कॉल आने पर किसी भी व्यक्ति द्वारा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर पूछे जाने पर नंबर नहीं बताने चाहिए। अगर हम स्वयं इसके प्रति जागरूक रहेंगे तो इस तरह के क्राइम पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है इस अवसर पर जिला कलक्टर रियार ने अपने संबोधन में कहां की साइबर क्राइम से बचने के लिए पुलिस व होम क्रेडिट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान सराहनीय है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से पुलिस अधिकारियों को इन अपराधियों के प्रति किस प्रकार की सावधानी बरतनी चाहिए उसके बारे में बताया गया है। जिससे इसका फायदा आम जनता को अपराधों से बचाने के लिए मिल सकेगा। वहीं व्यक्तियों को स्वयं भी इसके प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। इस अवसर पर कोटा की प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक अमृता दुहान ने भी अपने विचार प्रकट किए। वहीं कंपनी के डायरेक्टर मनीष कौशिक ने कंपनी द्वारा चलाए जा रहे साइबर क्राइम अवेयरनेस अभियान के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी ।इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी तरुण कान्त सोमानी, जिला पुलिस उप अधीक्षक समंदर सिंह सहित जिले के पुलिस उप अधीक्षक, पुलिस निरीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
02 Apr 2019 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
