18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ दे दी अपनी जान, दोनों के शव देखकर परिवार में मचा कोहराम

मृतकों के परिजनों ने रिपोर्ट में बताया कि सभी घर में रात को खाना खा कर सो गए थे। दोनों कब घर से उठ कर चले गए, किसी को पता ही नहीं चला।

less than 1 minute read
Google source verification
suicide in Bundi

आत्महत्या की सूचना पर मौके पर जुटी भीड़। (फोटो- पत्रिका)

राजस्थान के बूंदी के धनातरी गांव में स्कूल के पीछे युवक और किशोरी ने प्रेम प्रसंगों के चलते आत्महत्या कर ली। पुलिस ने अनुसार राहगीरों ने गांव के ही युवक सूरज कालबेलिया (20) और एक 17 वर्षीय किशोरी के शव देखे तो पुलिस को सूचना दी। किशोरी का शव पेड़ पर लटका था, तो युवक का शव पेड़ के नीचे गिरा हुआ था।

सूरज गांव में ही मजदूरी करता था, जबकि किशोरी ने हाल ही में दसवीं कक्षा पास की थी। दोनों मृतक धनातरी स्कूल के पीछे ही रहते थे। पुलिस ने बताया कि मृतक सूरज का पिता रमेश ससुराल गया था। सूरज और उसकी दादी को घर पर अकेले थे। रात को दादी के सोने के बाद सूरज घर से निकल गया और किशोरी के साथ आत्महत्या कर ली।

पिता ने की थी तलाश

घर लौटने के बाद रमेश ने सूरज को तलाश किया। उसके आत्महत्या की सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे। गांव के दो जनों की आत्महत्या की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस दोनों के शवों को तालेड़ा अस्पताल लेकर आई। यहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

यह वीडियो भी देखें

रात को खाना खा कर सो गए थे

दोनों के परिवार जनों ने पुलिस की दी रिपोर्ट में बताया कि सभी घर में रात को खाना खा कर सो गए थे। दोनों कब घर से उठ कर चले गए, किसी को पता ही नहीं चला। सुबह लोगों से दोनों के आत्महत्या करने की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें- जोधपुर में युवती के सुसाइड केस में नया अपडेट, तीन दिन बाद इन मांगों पर बनी सहमति, थानाधिकारी पर गिरेजी गाज!