20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

Video : लंपी वायरस से पीड़ित गायों के लिए बनाए आइसोलेशन, आक्रोशित युवाओं ने किया प्रदर्शन

क्षेत्र के ग्राम पंचायत धाबिइयों का नया गांव, अणतगंज में लंपी बीमारियों से मर रहे पशुओं को बचाने की मांग को लेकर मंगलवार को गौ रक्षकों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया ।

Google source verification

हिण्डोली. क्षेत्र के ग्राम पंचायत धाबिइयों का नया गांव, अणतगंज में लंपी बीमारियों से मर रहे पशुओं को बचाने की मांग को लेकर मंगलवार को गौ रक्षकों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया ।
सुबह से ही बड़ी संख्या में गौ रक्षक उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां पर धरना लगाकर बैठ गए ।प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गौ रक्षकों ने बताया कि लंपी वायरस नामक बीमारी से गाय मर रही हैं । उन्हें उठाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं है ।ग्राम पंचायतें आइसोलेशन सेंटर नहीं बना रही है। गायों की उपचार के लिए टीके नहीं लगाए जा रहे हैं ।राज्य सरकार खानापूर्ति कर रही हैं। इससे लोगों में भारी रोष प्रदर्शन करने वालों में गोपाल माहेश्वरी, विक्रम सिंह हाडा, ओमप्रकाश कुमावत, भंवर सिंह राजेंद्र सिंह, दुर्गा लाल लादू लाल सहित कई लोग मौजूद रहे। वही गौ रक्षक उपखंड अधिकारी को ज्ञापन लेने बाहर बुलाने पर अड़े रहे लेकिन उपखंड अधिकारी बाहर नहीं आए।