बूंदी. महर्षि गौतम जयंती पर गौतम समाज की ओर से शहर के बालचंद पाड़ा स्थित गौतम भवन से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में आगे घुडसवार व ऊंट सवार चल रहे थे। बैंड अपनी सुमधुर भजनों की स्वर लहरियां बिखेरते चल रहे थे। शोभायात्रा ऊपरला बाजार होती हुई कागदी देवरा स्थित सत्यनारायण भवन पहुंची। जहां पर महर्षि गौतम की आरती के बाद शोभायात्रा रवाना हुई। शोभायात्रा में कलाकार शिवलीला का नृत्य करते चल रहे थे। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गौतम छात्रावास पहुंची। जहां समाज बंधुओं द्वारा महाआरती की गई। शोभायात्रा का शहर के मार्गों पर विभिन्ïन संगठनों की ओर से पुष्पवर्षा,शीतल पेय आदि से स्वागत किया।