
बूंदी. मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते जिला कलक्टर।
बूंदी. मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत हरियाली तीज के अवसर पर 7 अगस्त को हरियालो राजस्थान जिला स्तरीय पौधरोपण कार्यक्रम की तैयारियों के आयोजन की तैयारियों की सोमवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने सर्किट हाउस पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान जिला कलक्टर ने राज्य सरकार द्वारा जिला परिषद, वन विभाग, नगर परिषद के लिए निर्धारित विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए की गई पौधरोपण की तैयारियों का फीडबैक लिया।
उन्होंने कहा कि 7 अगस्त को प्रस्तावित वृक्षारोपण महाअभियान को आमजन की सहभागिता से सफल बनाएं। पौधरोपण महाअभियान के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं। विभागीय अधिकारी और कर्मचारी अन्य विभागों एवं आमजन से समन्वय करते हुए पौधारोपण के पश्चात उनकी सार-संभाल भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप हरियाली तीज के अवसर पर आयोजित होने वाले हरियालो राजस्थान पौधारोपण कार्यक्रम के तहत जिले में अधिकाधिक पौधारोपण हो। उन्होंने सर्किट हाउस में लगाए जाने वाले पौधों के लिए पानी की व्यवस्थार्थ ट्यूबवेल लगाने के लिए निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अभियान के तहत नगर परिषद द्वारा एक हजार पौधे लगाए जाएं। साथ ही अभियान के शुभारंभ अवसर पर जनप्रतिनिधियों से भी पौधारोपण करवाया जाएं।
उन्होंने कहा कि पौधारोपण में विद्यार्थियों के साथ ही महिलाओं की भी अधिकाधिक सहभागिता रहे। उन्होंने पौधरोपण के लिए छायादार पौधों के साथ-साथ फलदार पौधों की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) घनश्याम शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गाशंकर मीणा, उपखण्ड अधिकारी दीपक मित्तल, डीएफओ संजीव शर्मा, मंडल वन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह कृष्णियां, नगर परिषद आयुक्त अरूणेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
Published on:
06 Aug 2024 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
