
बूंदी मेडिकल कॉलेज
हिण्डोली. थाना क्षेत्र के तालाब गांव के निकट संचालित बूंदी मेडिकल कॉलेज के परिक्षेत्र में पुलिस चौकी नहीं होने से यहां पर छात्र स्वयं को असुरक्षित महसूस करते हैं। वहीं रात को मेडिकल कॉलेज के पीछे की तरफ अंधेरा पसरा रहता है।
जानकारी के अनुसार बूंदी जिला कारागृह के पीछे स्थित पहाड़ी पर मेडिकल कॉलेज के भवन, हॉस्टल निर्माणधीन है।
यहां पर प्रथम बैच के मेडिकल छात्रों की पढ़ाई संचालित हो रही है, एवं आगामी कुछ ही दिनों में द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राएं यहां पर प्रवेश लेने वाले हैं। एनएच 52 से पांच सौ मीटर दूर स्थित मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा के लिए यहां पर पुलिस चौकी तक नहीं खोली है। जबकि गहलोत सरकार में यहां पर पुलिस चौकी मय स्टाफ स्वीकृत हो चुकी है,लेकिन अधिकारियों की अनदेखी से संचालित नहीं हो पाई है।ऐसे में रात के समय मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होती है। रात के समय हाइवे से मेडिकल कॉलेज तक आने वाली छात्राओं भी असुरक्षा की भावना महसूस होती हैं।
भूमि आवंटित
सथूर के निकट जिला कारागृह के पास करीब एक वर्ष पूर्व पुलिस चौकी के लिए राजस्व विभाग ने भूमि आवंटित कर दी है। वहीं राज्य सरकार द्वारा सथूर में एक एएसआई व चार जवान मय जाप्ता के साथ पुलिस चौकी स्वीकृत कर रखी है, लेकिन यहां पर भवन नहीं होने के कारण जाप्ता नहीं लगाया गया है। ऐसे में फिलहाल कागजों में ही पुलिस चौकी संचालित हो रही है।
डराती है घटनाएं
पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना व कोटा मेडिकल कॉलेज में गार्ड को चाकू मारने की घटना के बाद यहां के छात्रों में भी डर बना रहता है। यहां पर गत दिनों कुछ लोगों ने मेडिकल कॉलेज में घुसने का प्रयास किया था, जिसे यहां लगे गार्डो रोका था। छात्रों का कहना है कि यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चौकी होना आवश्यक है। ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं रहे।
अब तक हो चुकी 20 बार से अधिक चोरियां
यहां पर निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर वीरपाल शर्मा ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, तब से लेकर अब तक यहां पर 20 बार से अधिक चोरियां हो चुकी। चोर रात को मौका देखकर मेडिकल के पीछे के भाग से अंधेरे का फायदा उठाकर मोटर की केबल, तार, सरिये सहित कई सामान चुरा कर ले गए हैं, लेकिन पुलिस चौकी नहीं होने के कारण शिकायत किससे करें। सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर पुलिस चौकी खुलना जरूरी है ताकि सामानों की चोरी के साथ-साथ छात्रों को सुविधा भी मिलती रहे।
पुलिस चौकी खुलना आवश्यक
मेडिकल कॉलेज के पास पुलिस चौकी खुलना आवश्यक है। मैंने जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा एवं व्यक्तिगत रूप से जाकर मिलूंगा। यहां पर पूर्व में भी लड़ाई झगड़े की घटना हो चुकी थी। बूंदी से 10 किलोमीटर दूर पर जंगल में मेडिकल कॉलेज होने के कारण छात्र असुरक्षित महसूस करते हैं। ऐसे में पुलिस चौकी खुलने से छात्रों को सुविधा रहेगी।
श्योजी राम मीणा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज बूंदी
मेडिकल कॉलेज के पास पुलिस चौकी होना आवश्यक है। यहां पर रीको एरिया, जिला कारागृह, मेडिकल कॉलेज सहित क्षेत्र है। गांव के युवाओं को मेडिकल कॉलेज की तरफ नहीं जाने दिया जाता है। गत दिनों यहां पर स्पेशल सूचना करवाई की कोई भी युवा मेडिकल कॉलेज की तरफ बिना कारण नहीं जाएगा जाएगा।
कयामुद्दीन, उपसरपंच तालाबगांव।
सथूर में पुलिस चौकी स्वीकृत की जानकारी नहीं है फिर भी पता करवाएंगे। स्वीकृत हुई तो इसके बारे में आगे चर्चा करेंगे।
घनश्याम मीणा, पुलिस उपाधीक्षक, हिण्डोली।
Published on:
04 Sept 2024 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
