16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चहिचा में जल्द ही शुरू होगी चिकित्सा सेवाएं

देईखेड़ा पंचायत के चहिचा गांव में नवनिर्मित भवन के पूर्ण होने से साथ ही राजकीय स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में सेवाएं शुरू हो जाएगी और ग्रामीणों को गांव में चिकित्सा सेवाएं मिलने से राहत मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Mar 25, 2025

चहिचा में जल्द ही शुरू होगी चिकित्सा सेवाएं

लबान. चहिचा गांव में नवनिर्मित अस्पताल भवन।

लबान. देईखेड़ा पंचायत के चहिचा गांव में नवनिर्मित भवन के पूर्ण होने से साथ ही राजकीय स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में सेवाएं शुरू हो जाएगी और ग्रामीणों को गांव में चिकित्सा सेवाएं मिलने से राहत मिलेगी। पूर्ववर्ती प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष में चहिचा में राजकीय स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल खोलने की घोषणा की थी। घोषणा के अनुरूप यहां चिकित्सक नर्सिंग कर्मी समेत अन्य पदों का सृजन किया गया और भवन के लिए बजट आवंटित कर भवन का निर्माण किया गया, जो अब लगभग बन कर तैयार हो चुका है यहां चिकित्सा सेवाएं शुरू होने से दो गांव चहिचा व जनकपुरी के ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

देईखेड़ा अस्पताल में दे रहे है सेवाएं
चहिचा के राजकीय अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक व अन्य क्रमिक वर्तमान में देईखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवाएं दे रहे है। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि चहिचा गांव में कोई उपयुक्त भवन पंचायत द्वारा उपलब्ध नहीं करवाने से वहां के कार्मिक देईखेड़ा अस्पताल में सेवाएं दे रहे है। भवन निर्माण पूर्ण होते ही चहिचा में सेवाएं देंगे।

चहिचा गांव में अस्पताल का भवन लगभग बन कर तैयार हो गया है। लाइट फिटिंग व फिनिशिंग जैसे कुछ छोटे कार्य ही बाकी है। संवेदक द्वारा भवन का विभाग को हैण्डओवर करते ही नए भवन में चिकित्सा सेवाएं शुरू कर दी जाएगी।
जितेंद्र सेहरा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी