
बूंदी। अपने विधानसभा क्षेत्र में विद्युत तंत्र लडख़ड़ाने और कटौती से खफा खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना शुक्रवार दोपहर अपनी ही सरकार की खिलाफत में उतर आए। वे करीब ढाई घंटे तक कलक्ट्रेट सभागार के बाहर धरने पर बैठे रहे। जयपुर विद्युत निगम के उच्चाधिकारियों ने बूंदी के अधीक्षण अभियन्ता जगदीश प्रसाद बैरवा को तत्काल एपीओ कर दिया। क्षेत्र के लिए 100 विद्युत ट्रांसफार्मर मिलने के आश्वासन के बाद शाम को चांदना ने धरना समाप्त किया। धरने के दौरान शहर में यातायात बाधित रहा।
चांदना कलक्ट्रेट सभागार में दोपहर साढ़े बारह बजे हिंडोली-नैनवां क्षेत्र के किसानों की जनसुनवाई कर रहे थे। बिजली की समस्याओं पर जब उन्होंने विद्युत निगम के अधिकारियों से पूछा तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर बिफरते हुए चांदना ने कहा कि बूंदी और केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के किसानों को ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराए गए है, जबकि उनके क्षेत्र के किसान अभी तक बिजली-पानी की समस्या से जूझ रहे है। उनके क्षेत्र में 96 ट्रांसफार्मर पेडिंग है। अधिकारी ट्रांसफार्मर देने में भेदभाव कर रहे हैं।
चांदना सभागार से उठकर कार्यकर्ताओं व किसानों के साथ बाहर सड़क पर पहुंच गए। उन्होंने यहां पेंडेंसी पूरी करने की मांग करते हुए धरना शुरू कर दिया। इसके बाद विद्युत निगम मुख्यालय ने बूंदी के अधीक्षक अभियन्ता को एपीओ कर दिया।
क्षेत्र के लिए 100 ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाने के आश्वासन पर करीब ढाई घंटे बाद धरना समाप्त हुआ। धरने कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीएल प्रेमी, जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, प्रदेश सचिव संदीप पुरोहित, जगरूप सिंह रधावा भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि गत 4 सितम्बर को चांदना ने जिला कलक्टर और अन्य के साथ बैठक में विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर 8 सितम्बर को धरने की घोषणा की थी।
Published on:
08 Sept 2023 07:22 pm

बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
