
प्रतीकात्मक फोटो
Rajasthan Crime News: बूंदी। राजस्थान में रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। चित्तौडग़ढ़ की रहने वाली एक नाबालिग के साथ उसके ही सौतेले पिता और दोस्त ने तीन साल तक बलात्कार किया। यह सब उसकी मां और बहन के सामने होता रहा, लेकिन मां ने उल्टे ही पीड़िता को चुप रहने की हिदायत दे दी। यह नाबालिग घर से मुम्बई घूमने चली गई। वहां से लौटते समय यह बूंदी आ गई। यहां कई जगह भटकने के बाद एक लड़के के साथ पार्क में बैठी मिली तो पुलिस उसे ले आई। उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया, जहां उसने अध्यक्ष सीमा पोद्दार को सारी बात बताई। पुलिस ने जीरो नम्बर की एफआईआर दर्जकर उसे चित्तौडग़ढ़ भेज दिया।
पोद्दार ने बताया कि नाबालिग दिल्ली व मुंबई घूमने के बाद वापस लौटते समय गलती से बूंदी आ गई थी। उसने रेलवे स्टेशन पर रात बिताई और फिर अस्पताल परिसर में पहुंच गई। अगले दिन नाबालिग कालिका यूनिट टीम को आजाद पार्क में बैठी हुई मिली। पुलिस उसे बाल कल्याण समिति के पास ले गई।
पहले तो उसने कुछ नहीं बोला, लेकिन बात में उसने सारा घटनाक्रम बताया। इसके बाद समिति के सदस्य नाबालिग को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के पास पहुंचे। उन्होंने इस सम्बन्ध में महिला थाने में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए। यहां जीरो नम्बर की एफआईआर काटने के बाद उसे चित्तौडग़ढ़ पुलिस को भेज दिया। हालांकि नाबालिग डरी-सहमी हुई है। वह अपने माता-पिता के साथ नहीं जाना चाहती।
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ने बताया कि जब इस मामले में नाबालिग के माता-पिता से सम्पर्क किया तो उनका रवैया उदासीन रहा। मात-पिता का कहना था कि अक्सर बालिका घर से चली जाती है। नाबालिग ने बताया कि उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली है और वह अपने अन्य भाई-बहनों के साथ सौतेले पिता के घर आ गई। सौतेले पिता उसे बुरी नजर से देखता था। उसने आरोप लगाया कि एक दिन सौतेले पिता व उसके दोस्त ने उसके साथ बलात्कार किया। हद तो तब हो गई, जब उसने मां को यह बात बताई तो उसने उल्टा उसे ही चुप रहने को कह दिया।
नाबालिग ने बताया कि उसके सौतेले पिता और दोस्त के अलावा तीन-चार अन्य लड़कों ने भी उसके साथ अलग-अलग जगहों पर बारी-बारी से बलात्कार किया। इनमें दो बिहार, एक बाड़मेर और तीन चितौडग़ढ़ के रहने वाले युवक शामिल है।
पुलिस के अनुसार नाबालिग के एक लड़के साथ फेसबुक पर दोस्ती थी। उससे मिलने वह मुम्बई चली गई। वहां से वह बूंदी आ गई। यहां एक पार्क में वह शुक्रवार को बैठी मिली तो पुलिस उसे ले आई। नाबालिग होने के कारण उसे बाल कल्याण समिति के यहां पेश किया गया।
यह भी पढ़ें
Updated on:
25 May 2025 11:18 am
Published on:
25 May 2025 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
