
एएसपी सुरेन्द्र शर्मा और डीटीओ पुन्याराम मीणा। (पत्रिका फाइल फोटो)
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सवाईमाधोपुर के एडिशनल एसपी सुरेन्द्र कुमार शर्मा रिश्वत मामले में शनिवार दोपहर सवाईमाधोपुर के परिवहन अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने आरोपी को सीबीआइ फाटक जगतपुरा से उस समय पकड़ा जब वह भागने की फिराक में था।
एसीबी के पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि 19 मई को सवाईमाधोपुर एसीबी के पूर्व प्रभारी सुरेन्द्र कुमार शर्मा और दलाल राजाराम मीणा और प्रदीप पारीक से पूछताछ में परिवहन अधिकारी पुन्याराम मीणा की ओर से रिश्वत देने के सबूत मिले थे।
इस मामले में परिवहन विभाग एवं अन्य विभागों के कार्मिकों की भूमिका की भी एसीबी की ओर से कार्रवाई की जा रही है। एसीबी के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विशनाराम के नेतृत्व में आरोपी पुन्याराम मीणा को सीबीआइ फाटक जगतपुरा से पकड़ लिया। पुन्याराम को एसीबी मुख्यालय में पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
एसीबी अब पुन्याराम और पकड़े गए एएसपी और दलालों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि इस मामले में एसीबी एएसपी सुरेन्द्र शर्मा, इंस्पेक्टर विवेक सोनी, दलाल राजाराम व प्रदीप को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें इंस्पेक्टर विवेक को जेल भेज दिया और अन्य आरोपी मंगलवार तक रिमांड पर हैं।
Published on:
25 May 2025 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
