10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon 2025: मानसून को और ताकतवर बना रहा यह सिस्टम, इतने घंटे में पकड़ेगा स्पीड, भारी बारिश की बड़ी चेतावनी

Heavy Rain Warning: मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में अगले 48 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो जाएगा। यह प्रदेश के दक्षिण पूर्व के इलाकों से होकर गुजरेगा।

2 min read
Google source verification
heavy rain

Photo_ patrika

बंगाल की खाड़ी व अरब सागर से आ रही नमी के कारण बारां शहर का मौसम बदल गया। रविवार को दिनभर बादल छाए रहे, इससे अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो सामान्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। यह भी सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। इससे उमस से राहत मिल गई।

इस दौरान 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में अगले 48 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो जाएगा। यह प्रदेश के दक्षिण पूर्व के इलाकों से होकर गुजरेगा। इस कारण एक जुलाई को बारां, कोटा और झालावाड़ में भारी बारिश की संभावना रहेगी। बूंदी में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। बारिश को लेकर दोनों संभाग में येलो अलर्ट भी जारी है। दरअसल जून का औसत बारिश का कोटा 95 मिलीमीटर है, लेकिन इस बार मानसून ज्यादा मेहरबान रहा है।

यह वीडियो भी देखें

यह सिस्टम बने, इससे बारिश की संभावना

गुजरात के सौराष्ट्र के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस सिस्टम की वजह से अरब सागर से नमी रही है। दक्षिण उत्तर प्रदेश के ऊपर चक्रवातीय घेरा है। इस घेरे की वजह से ग्वालियर चंबल संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश हुई है। बंगाल की खाड़ी से ट्रफ लाइन बनी है, जो गुना के पास से होते हुए गुजर रही है। इस ट्रफ लाइन से बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। 48 घंटे के भीतर बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन जाएगा। गुजरात में बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ेगा। इन सभी सिस्टम से बादल छाएंगे और बारिश की संभावना रहेगी। एक जुलाई को झमाझम की संभावना है।

यह भी पढ़ें-1-2 जुलाई को भारी बारिश की भविष्यवाणी, IMD ने 11 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट