25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांस्टेबल पुत्र के पास आ रही थी मां, रास्ते में मिली मौत की सूचना

कंट्रोल रूम में कार्यरत कांस्टेबल हनुमानगढ़ निवासी राजेंद्र कुमार मेघवाल (33)की गुरुवार रात को हार्ट अटैक से मौत हो गई। कांस्टेबल की मौत की खबर सुन पुलिस महकमे में शौक की लहर दौड़ गई। मृतक कांस्टेबल यहां कंट्रोल रूम में कार्यरत था।

2 min read
Google source verification
कांस्टेबल पुत्र के पास आ रही थी मां, रास्ते में मिली मौत की सूचना

बूंदी. पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद पुलिसकर्मी।

बूंदी. कंट्रोल रूम में कार्यरत कांस्टेबल हनुमानगढ़ निवासी राजेंद्र कुमार मेघवाल (33)की गुरुवार रात को हार्ट अटैक से मौत हो गई। कांस्टेबल की मौत की खबर सुन पुलिस महकमे में शौक की लहर दौड़ गई। मृतक कांस्टेबल यहां कंट्रोल रूम में कार्यरत था। जानकारी अनुसार रात के करीब 10 बजे ड्यूटी के दौरान अचानक सीने में दर्द हो उठने पर वो स्वयं सरकारी अस्पताल चला गया। सूचना पर अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। सिपाही की ईसीजी नॉर्मल आने के बाद वापस अस्पताल से डयूटी पर जाने लगा तो साथी पुलिसकर्मियों ने आराम करने की सलाह दी। तभी कुछ देर बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के दो साल की एक बच्ची है। यहां सरकारी क्वार्टर में अकेला रहता था।
वही मृतक कांस्टेबल की माता ईमिनी देवी बेटे के बुलावे पर बूंदी आ रही थी उसे क्या पता था कि बेटे का यह आखरी बुलावा है। गुरुवार देर शाम मृतक कांस्टेबल की मां हनुमानगढ़ से जयपुर कोटा एक्सप्रेस रेलगाड़ी से रवाना हुई थी, उसे क्या पता था कि परिवार में अनहोनी होने जा रही है। बेटे की मौत का पता उसे रेलगाड़ी में मिला तो मां एक दम सकते में आ गई। साथ में गए परिवार के सदस्य ने मां को संभाला। परिजनों ने बताया कि मां को दुखद सूचना मिलने पर जयपुर से गांव के लिए वापस रवाना हो गई। जानकारी अनुसार मृतक कांस्टेबल मेहनत मजदूरी करने वाले परिवार का सहारा था। बडा़ भाई मेहनत मजदूरी कर अपना घर मुश्किल से चलाता है।मृतक कांस्टेबल की मां गर्मी के मौसम में अक्सर बेटे के पास दो माह के लिए बूंदी जाया करती थी। मृतक की 2013 में प्रथम पोङ्क्षस्टग जैसलमेर में हुई थी।