डाबी.बूंदी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को जिले के प्रवास पर रहे। बिरला ने डाबी कस्बे में अमर शहीद नानक भील के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बिरला ने कहा कि अहमदाबाद में हुआ भीषण विमान हादसा पूरे देश को भीतर तक झकझोर गया है। इस दुर्घटना में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ विदेशों से भी लोग इसमें प्रभावित हुए हैं। जिन परिवारों पर यह संकट टूटा है, पूरा देश उनके साथ खड़ा है। दुर्घटना की पीड़ा के बीच डाबी पहुंचे बिरला ने शहीद नानक भील को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि नानक भील ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपने लोकगीतों, बोली और संस्कृति के माध्यम से जन जागरण कर आदिवासी समाज को आंदोलन से जोड़ा। उनका बलिदान स्थल हम सभी के लिए प्रेरणा का केंद्र है, जहां से आने वाली पीढिय़ां देशभक्ति की भावना ग्रहण करेंगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के क्षेत्रों मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं। हर घर नल’ मिशन के अंतर्गत आगामी दो वर्षों में इस क्षेत्र के प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा। साथ ही सडक़, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं भी प्राथमिकता के साथ मुहैया कराई जाएंगी।
पौधरोपण किया
एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उपतहसील कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया। वन विभाग द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी डाबी मनीष कुमार शर्मा, डाबी नाका प्रभारी विपिन कुमार शर्मा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
चाय पर की चर्चा
लोकसभा अध्यक्ष ने धनेश्वर में चाय पर ग्रामीणों से चर्चा की। यहां ग्रामीणों से केडीए व सेंड स्टोन पार्क को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान युवा नेता संजय मेवाड़ा व सुरेश सुवालका ने क्षेत्र में एक अग्निशमन गाड़ी उपलब्ध करवाने की मांग की।
Published on:
14 Jun 2025 12:18 pm