बूंदी. छोटीकाशी बूंदी के प्रवेश द्वारा देवपुरा की मुख्य जर्जर सडक़ के निर्माण की मांग का लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। देवपुरा संघर्ष समिति के आह्वान पर गुस्साएं लोगों ने सड़क़ पर जाम लगा दिया। सडक़ के दोनों मार्ग पर जाम लगने से वाहनों की आवाजाही थम गई। गड्ढों से मुक्त करो अभियान समिति के संयोजक रुपेश शर्मा की अगुवाई में चले धरना प्रदर्शन में समिति व क्षेत्रवासियों ने जाम लगाकर जिला प्रशासन के विरुद्व जमकर नारेबाजी की। बाद में 45 दिन के आश्वासन के बाद जाम खुला। इधर,संघर्ष समिति ने कहा कि 45 दिन के भीतर काम शुरू नहीं होने पर आमरण अनशन किया जाएगा। इस दौरान देवपुरा क्षेत्र के प्रतिष्ठान भी बंद रहे। करीब साढ़े तीन घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया। इससे पूर्व 11 बजे देवपुरा मुख्य सडक़़ के किनारे संघर्ष समिति का धरना शुरु हुआ। जिसमें वक्ताओं ने राज्य सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन को भी जमकर घेरा और शहर की प्रवेश द्वारा की मुख्य सडक़ नहीं बनाने को लेकर रोष जताया। धरने को समिति के प्रभारी गौरव शर्मा, देवपुरा संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनफूल किराड़, नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी, वहीद, पार्षद हरिशंकर सैनी, सुरेश परिहार, भगवाल लाडला, मेक किराड़, पितांबर शर्मा, कालू कटारा, पप्पू गुर्जर, मोहन किराड़, लोकेश माहेश्वरी व पेशंू ङ्क्षसह ने सम्बोधित कर देवपुरा की मुख्य सडक़ को सीसी सडक़ बनाने की पुरजोर मांग की।
दोपहर 1 बजे तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आने पर गुस्साएं प्रदर्शनकारियों ने ठीक 1.15 बजे मुख्य सडक़ पर जाम लगा दिया। सडक़ के दोनों छोर पर प्रदर्शनकारी बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। दोनों मार्ग पर वाहन रुक गए। प्रदर्शनकारियों ने बूंदी की प्रवेश द्वार की मुख्य सडक़ को गड्ढों से मुक्त करो,सीसी सडक़ बनाकर रहेंगे, अब तो नींद से जागे जिम्मेदारों आदि नारे लगाकर अपनी आवाज बुलंद की। सूचना पर उपखंड अधिकारी सोहनलाल वर्मा, नगर परिषद आयुक्त महावीर ङ्क्षसह, पीडब्ल्यूडी अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे लोगों से समझाइश की, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने और मौके पर सीसी सडक़ निर्माण कराने की मांग पर अड़ गए। उपखंड अधिकारी ने समझाइश की, लेकिन प्रदर्शनकारी लिखित आश्वासन पर अड़ गए। बाद में बंद कमरे में वार्ता हुई। संचालन समिति सदस्य प्रभात जैन ने किया। इस दौरान अंशु दाधीच, बबलू जैन, शिवकरण मीणा, अमनप्रीत ङ्क्षसह, ओमप्रकाश सुमन, महावीर गुर्जर, रवि राठौड़, मुकेश गोस्वामी, गणेश लाल सैनी, किशन गुर्जर, आशीष गुर्जर, पवन शर्मा, आदित्य ङ्क्षसह,लादू गुर्जर, श्याम अजमेरा, दुर्गाराम गुर्जर,सुरेंद्र योगी, गोङ्क्षवद गुर्जर, सोनू सैनी, कालू कटारा, पप्पू गुर्जर, महावीर हलदियां,दयाराम सुमन, श्योजीराम गुर्जर, आयुष जैन, अभिषेक वधवा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नूपुर मालव,माया गोस्वामी, रंजना जोशी, शाहिदा बेगम, सुमन शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इधर,शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शैलेश सोनी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा संघर्ष समिति बनाकर देवपुरा सडक़ को बनाने को लेकर किए गए प्रदर्शन की निंदा की है ।
45 दिन में निर्माण शुरू करने पर बनी सहमति
जाम में हो-हल्ला व नारेबाजी के चलते वार्ता नहीं हो सकी। बाद में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उपखंड अधिकारी के बीच वार्ता एक अस्पताल के बंद कमरे में हुई, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने अपनी बात प्रशासन के सामने रखी। वार्ता के दौरान समिति के संयोजक रुपेश, प्रभारी गौरव, अध्यक्ष मनफूल, भगवान लाड़ला, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अन्य मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने एक ही स्वर में शीघ्र सीसी सडक़ निर्माण की मांग की,लेकिन अधिकारी तीन माह की अवधी के समय की बात कहने लगे, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने इस प्रक्रिया को कम समय में बनाने के लिए कहा तो जैसै-तैसे 45 दिन पर निर्माण कार्य शुरु कराने की बात पर दोनों के बीच सहमति बनी। धरने पर आकर उपखंड अधिकारी ने माइक के जरिए सहमति की बात कहीं। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम हटाया। इस दौरान सदर थाना प्रभारी अरङ्क्षवद भारद्वाज मय जाप्ते के मौजूद रहे।