12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उच्च शिक्षा- बूंदी राज्य का पहला ऐसा कॉलेज होगा जिसमें सबसे पहले आईआईटी बॉम्बे के स्पोकन टयूटोरियल के ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होगें…

कम्प्यूटर और लैग्वेंज में शुरू होगें 25 सर्टिफिकेट कोर्स, पंजीयन शुरू...

2 min read
Google source verification
New Year this will be a very good news for the youth High Education

ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स

बूंदी. बूंदी जिले जैसे पिछड़े इलाके में भी अब सरकारी कॉलेजो के छात्र जीन जैविक सीख सकेगे यह संभव हो सका है, आईटी के प्रयासो से ट्यूटोरियल आईआईटी बोम्बे की ओर से यह कोर्स नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। नए साल के साथ ही युवाओं के लिए यह बेहद खुशखबरी होगी। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहें सांइस विद्यार्थी दूरस्थ शिक्षा के जरिए अब सेल डिजाईनर ऑनलाईन कोर्स कर सकेगें। राजकीय महाविद्यालय बूंदी राज्य का पहला ऐसा कॉलेज होगा जिसमें सबसे पहले आईआईटी बॉम्बे के स्पोकन टयूटोरियल के ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होगें। इससे यहंा पढा़ई करने वाले युवको को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेगें। महाविद्यालयों के छात्र अब नियमित पढ़ाई के साथ साथ आईआईटी मुम्बई की ओर से चल रहे ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिला ले रहें है।

Read More: कानून को कतर रहा चाइनीज मांझा, आदेश ताक पर

ट्यूटोरियल आईआईटी बोम्बे की ओर से जनवरी-जून 2018 के सेमेस्टर में पंजीकरण करवाया है। यह कोर्स एक जनवरी से प्रारम्भ होगा। इस कोर्स में विद्यार्थी किसी भी रासायनिक/जैव-रासायनिक अभिक्रिया, आरएनए/प्रोटीन संश्लेषण, जीन अभिव्यक्ति, कोशिकीय/जैव अणुओं की संरचनाओं, परिपथों का सॉफ्टवेयर द्वारा चित्रात्मक अभिरूपण का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें। युवाओं में स्किल डवलपमेंट करने की दिशा में बूंदी राजकीय महाविद्यालय में सांइस स्टूडेंट्स के लिए यह सुनहरा अवसर होगा।

Read More: सूर्य खोलेगा किस्मत के द्वार, नए साल में इन पर होंगी पैसों की बरसात

यह कोर्सेस भी-

महाविद्यालयों के छात्र अब नियमित पढ़ाई के साथ साथ आईआईटी मुम्बई की ओर से चल रहे ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिला ले रहें है। राजकीय महाविद्यालय में स्पोकन ट्यूटोरियल आईआईटी बोम्बे की ओर से नियमित विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन संचालित सर्टिफिकेट कोर्सेज में एलीमेन्ट्री कम्प्यूटर एप्लीकेशन्स, लिब्रे ऑफिस सी, ब्लेण्डर, ग्राफिक्स एण्ड फोटोग्राफिक एडिटिंग, वेबसाइट डवलपमेंट, एनीमेशन, सेल डिजाइनर, लाईनेक्स, फायरफोक्स सहित कई कोर्सेज विभिन्न भाषाओं में कराए जा रहे है। इन कोर्सेज की खास बात यह है कि विद्यार्थी बिना किसी शिक्षक की सहायता से स्पोकन ट्यूटोरियल आईआईटी बोम्बे की वेबसाइट पर उपलब्ध स्पोकन ट्यूटोरियल (नोट्स) डाउनलोड कर स्वयं सीख सकता है।

Read More: मॉडल के रूप में रेनबो थीम पर िवकसित होगा राजस्‍थान का ये गवरमेंट स्‍कूल

आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर द्वारा पिछले सत्र 2016-17 में कुल 33 राजकीय महाविद्यालयों में ये कोर्सेज प्रारम्भ करने के आदेश दिए थे, जिसमें सबसे पहले राजकीय महाविद्यालय बून्दी ने सितम्बर 2017 में लिब्रे ऑफिस कम्प्यूटर कोर्स प्रारम्भ किया अब तक 140 से अधिक नियमित विद्यार्थी इसका प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है जो कि राज्य के किसी भी राजकीय महाविद्यालय में चल रहे इन कोर्सेज में सर्वाधिक संख्या है। महाविद्यालय में इस कोर्स का संचालन स्मार्ट क्लास में किया जा रहा है।

Read More: न्‍यू ईयर : नए साल की आमद को गुलजार िगफट गैलरी

नोडल अधिकारी एवं वनस्पति व्याख्याता दिलीप कुमार राठौड़ ने युवाओं में स्किल डवलपमेंट करने की दिशा में स्पोकन ट्यॅटोरियल आईआईटी बोम्बे द्वारा यह कोर्सेज काफी लाभकारी है। अगले सत्र में इसमें कई और भी नये कोर्सेज प्रारम्भ किये जायेंगें। जनवरी से विज्ञान विद्यार्थियो के लिए यह कोर्स प्रारम्भ होगा युवाओं के कॅरियर में यह कोर्स फायदेमेंद साबित होगा। आईआईटी तकनीक से शिक्षा का छात्र फायदा उठा सके, इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।