
बूंदी. गरीब नवाज मीरा चहल्तन वेलफेयर सोसायटी का छठा ऑल मुस्लिम इज्तेमाई शादी सम्मेलन रविवार को शहर के कुंभा स्टेडियम में हुआ। जिसमें ३९ जोड़े हमसफर बने।
निकाह कबूल करते ही दोनों परिवारों के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगकर मुबारकबाद दी। शहरकाजी अब्दुल शकूर कादरी की सरपरस्ती में सुबह ८ बजे निकाह पढ़ाने की रस्म अदा की गई। विवाह सम्मेलन में राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा, अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य समृद्ध शर्मा व मौलाना असलम ने पहुंचकर नवयुगल जोड़ो को आशीर्वाद दिया।
सम्मेलन में हरिनारायण शर्मा तलवास ने कविता पाठ कर कौमी एकता का संदेश दिया।इस दौरान सदर लटूर भाई, उपसदर डॉ. उमर, जनरल सेकेट्री सैफुद्दीन, चीफ प्रभारी मास्टर सलीम अख्तर, खजान्जी हाजी मेहबूब गौरी, अशरफ, शाहिद भाई, कलाम शाह, कमालुद्दीन अंसारी, अब्दुल मजीद अब्बासी, सुजात अली अब्बासी, यासीन कुरैशी, हाजी बुदूं भाई, रहमान कुरैशी, मेहबूब शेरवानी, पूर्व सभापति सदाकत अली, उमर शाह, मोईनुद्दीन, बब्बू कुरैशी, महमूद अली, सलाम पहलवान, हाजी निजाम गाजी, मोहम्मद रफीक गौरी, शिफाउल हक, मो. नफीस, शेरू भाई आदि मौजूद थे। संचालन अब्दुल वहीद ने किया।
फिजूल खर्ची से बचे
शहरकाजी अब्दुल शकूर कादरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि फिजूल खर्चे से बचने के लिए हर समाज में सामूहिक विवाह सम्मेलन होना चाहिए। जिसे पैसे के साथ समय की बचत हो व एक मंच पर समाज इकट्ठा होने से भाईचारा बना रहेगा। सम्मेलन में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया।
सम्मेलन कराने का किया निर्णय
बूंदी. जिला मेघवाल संस्थान की बैठक रविवार को देवपुरा स्थित बाबा रामदेव मंदिर में महादेव मेघवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मेघवाल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन जिला मुख्यालय पर २८ अपे्रल को करने का निर्णय किया गया। बैठक में महावीर मेघवाल, कन्हैयालाल मेघवाल, रामविलास वर्मा, मुनिराज मेघवाल, चंचल कुमार, रामलाल मेघवाल, बाबूलाल मेघवाल आदि मौजूद थे।
पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
खटकड़. कस्बे में रविवार को रामपुरा दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथियों ने पुरस्कार वितरित करते हुए किसानों को दुग्ध उत्पादन से जुडऩे को कहा ।समारोह की अध्यक्षता सरस दुग्ध उत्पादन कोटा के चेयरमैन श्री लाल गुंजल ने की कार्यक्रम में रूपेश शर्मा, महेंद्र डोई, रामेश्वर धाबाई, हेमराज हूण श्याम शर्मा आदि मौजूद थे।
Published on:
02 Apr 2018 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
