31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब मिली खुशी,बच्चों को 12 किलोमीटर पैदल चलने से मुक्ति

स्थानीय ग्राम पंचायत के बिशनपुरा ग्राम का राजकीय प्राथमिक विद्यालय शुक्रवार को उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालय में क्रमोन्नत होने से ग्रामवासियों की वर्षो पुरानी मांग पूरी हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jul 20, 2025

अब मिली खुशी,बच्चों को 12 किलोमीटर पैदल चलने से मुक्ति

गुढ़ानाथावतान. क्रमोन्नत होने के बाद विद्यालय में खुशी का इजहार करते हुए।

गुढ़ानाथावतान. स्थानीय ग्राम पंचायत के बिशनपुरा ग्राम का राजकीय प्राथमिक विद्यालय शुक्रवार को उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालय में क्रमोन्नत होने से ग्रामवासियों की वर्षो पुरानी मांग पूरी हो गई। पहले कक्षा 5 के बाद नन्हे बच्चे प्रतिदिन 6 किलोमीटर पैदल चलकर पंचायत मुख्यालय पर उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षा प्राप्त करने आते थे। आने जाने में 12 किलोमीटर दूरी पैदल चलने की मजबूरी में यह गांव शिक्षा के क्षेत्र में भी पिछड़ गया था।

अब राजकीय प्राथमिक विद्यालय से उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत होने से ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। शनिवार को विद्यालय क्रमोन्नत होने की सूचना पर ग्रामीणों व अभिभावकों ने विद्यालय में जाकर मिठाई बांटी और पटाखे चलाकर खुशियां मनाई। ग्रामीणों ने बताया कि अब 6 से 14 वर्ष के बच्चों को पढ़ने के लिए गुढ़ानाथावतान तक 12 किलोमीटर आना जाना नहीं पड़ेगा।

अब बालक-बालिकाएं अपने गांव में ही शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर पूर्व उपसरपंच रामप्रसाद मीणा, अशोक मीणा, मुकेश मीणा, बद्रीलाल मीणा, रामचन्द्र फौजी, फोरूलाल मीणा व अध्यापक गोपाललाल मीणा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए राज्य सरकार का आभार जताया ।