18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां नरेगा श्रमिकों ने लगाया जाम, इस बात से थे नाराज…

समझाइश के बाद हटाया जाम

less than 1 minute read
Google source verification
यहां नरेगा श्रमिकों ने लगाया जाम, इस बात से थे नाराज...

यहां नरेगा श्रमिकों ने लगाया जाम, इस बात से थे नाराज...

बांसी. दुगारी में नरेगा कार्य में रोजगार नहीं मिलने से नाराज श्रमिकों ने गुरुवार को बांसी-नैनवां रोड पर ग्राम पंचायत भवन के सामने जाम लगा दिया। जानकारी के अनुसार मनरेगा में काम नहीं मिलने से नाराज नरेगा श्रमिक सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत पर पहुंचे तथा ग्राम पंचायत सरपंच रामलाल खींची से नरेगा में रोजगार देने की मांग करने लगे। जब सरपंच ने करीब 2300 जॉब कार्डो में महज 197 श्रमिकों की मस्टररोल जारी होने के बारे में बताया तो श्रमिकों ने सरपंच सहित पंचायत कर्मियों को कमरे में बंद कर ताला लगा दिया तथा पंचायत के बाहर बांसी-नैनवां सडक़ पर जाम लगा कर बैठ गए। जिससे सडक़ के दोनों ओर वाहनों की कतारे लग गई तथा यात्रियों को घंटों परेशान होना पड़ा। सूचना पर नैनवां थाना पुलिस पहुंची तथा श्रमिकों से समझाइश कर सरपंच रामलाल खींची , उप सरपंच मनराज मीणा , पंचायत सहायक धन्नालाल व वार्ड पंच राजू कहार को कमरे का ताला खुलवाकर बाहर निकाला। बाद में नरेगा के सहायक अभियंता आदेश मीणा व कनिष्ठ अभियंता राधेश्याम मीणा ने पंचायत पहुंचकर 550 श्रमिकों को नरेगा में काम देने का आश्वासन देने के बाद श्रमिकों ने जाम हटाया। उधर ग्राम पंचायत सरपंच रामलाल खींची ने बताया कि दुगारी पंचायत में हलका पटवारी नहीं होने से नक्शा व नकल निकलवाने में समस्या आ रही है तथा पटवारी के अभाव में नरेगा के तहत होने वाले कार्यों की स्वीकृतियां अटकी हुई है।