25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देह व्यापार के दलदल से मुक्त कर नया आसमां देगा ‘ऑपरेशन अस्मिता’

बूंदी जिला कलक्टर का महिला सशक्तीकरण के लिए नवाचार, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता सत्यार्थी की टीम, संस्थाएं करेंगी सहयोग, रामनगर से शुरुआत, हिण्डोली के शंकरपुरा और इंद्रगढ़ के मोहनपुरा भी होंगे शामिल

2 min read
Google source verification
देह व्यापार के दलदल से मुक्त कर नया आसमां देगा ‘ऑपरेशन अस्मिता’

देह व्यापार के दलदल से मुक्त कर नया आसमां देगा ‘ऑपरेशन अस्मिता’

बूंदी. जिले में निवासरत समुदाय विशेष के पिछड़ेपन को दूर करने, बालिकाओं को बेहतर बचपन, उत्कृष्ट शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास की राह पर ले जाने के लिए जिला प्रशासन ने ‘ऑपरेशन अस्मिता’ नवाचार शुरू किया। इस नवाचार के जरिए नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की टीम एवं विशेषज्ञ संस्थाएं विभिन्न विकासोन्मुखी गतिविधियों से शिक्षा और रोजगार से जोडकऱ समाज को मुख्यधारा में लाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
मुख्य सचिव के समक्ष शनिवार को वीसी के माध्यम से जिला कलक्टर रेणु जयपाल ने ‘ऑपरेशन अस्मिता’ का प्रेजेंटेशन दिया। जयपाल ने बताया कि जिले के रामनगर से इसकी शुरुआत की जा रही है। हिण्डोली के शंकरपुरा तथा इंद्रगढ़ के मोहनपुरा को भी शामिल किया जाएगा। ‘ऑपरेशन अस्मिता’ के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए चरणवार कार्ययोजना बनाई गई है। इसके तहत विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से गतिविधियां की जाएंगी।
चयनित गांवों में चिह्नित परिवारों के लक्षित समूह के साथ विभिन्न स्तर पर कार्य होगा। बचपन बचाओ आंदोलन के प्रणेता के सहयोग से प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता गतिविधियां होंगी। शिक्षा से वंचित या ड्रॉपआउट के लिए उनके अनुकूल शैक्षणिक सुविधाएं दी जाएंगी। शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ काउंसलिंग, जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से ब्रेन वाशिंग कर स्वास्थ्य एवं कॅरियर निर्माण के प्रति जागरूक बनाया जाएगा।

प्लेसमेंट शिविर लगेंगे
समय-समय पर विभिन्न कम्पनियों की ओर से चयनित गांवों के लिए प्लेसमेंट शिविर आयोजित करवाए जाएंगे और शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। समुदाय की महिलाओं के स्वयं सहायता समूह गठित कर रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। स्वरोजगार शुरू करवाए जाएंगे।

खेल प्रतिभाओं को तराशेंगे
गत दिनों रामनगर में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में ली गई ग्राम वासियों की बैठक में गांव में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खेल प्रतिभाओं की जानकारी मिली। खेल प्रतिभाओं को अवसर देने के लिए संबंधित क्षेत्रों में खेल मैदानों का विकास किया जाएगा। खेल सुविधाएं एवं आवश्यक प्रशिक्षण की सुविधा दी जाएंगी।

इन संस्थाओं का रहेगा सहयोग
नवाचार के क्रियान्वयन में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की टीम के साथ बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाइन अन्य अनुभवी विशेषज्ञ संस्थाएं एवं व्यक्तियों की मदद ली जाएगी। जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं का भी सहयोग रहेगा। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाएगा।

जिले के कुछ गांवों में देह व्यापार की कुरीति का अंत कर समाज को जागरूक, शिक्षित कर मुख्यधारा में लाने के लिए समन्वित प्रयासों से ऑपरेशन अस्मिता की शुरुआत कर रहे। नोबेल पुरस्कार विजेता सत्यार्थी की टीम, जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से यह नवाचार क्रियान्वित किया जाएगा, ताकि प्रभावित बालिकाओं तथा पूरे परिवार और समाज को नई दिशा मिल सकें। जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों के सहयोग से आवश्यक सुविधाएं एवं संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। राज्य सरकार स्तर पर भी संसाधनों के लिए प्रस्ताव भेजे जाएंगे।
रेणु जयपाल, जिला कलक्टर, बूंदी