9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सरकार की नीतियों का विरोध, व्यापारियों में आक्रोश

सैंड स्टोन एवं क्रेशर उद्योग की समस्याओं पर मंथन करने एवं उसका समाधान करने की मांग को लेकर बूंदी सैंड स्टोन माइंस ओनर विकास समिति के बैनर तले सोमवार को बरड़ सैंड स्टोन क्षेत्रीय विकास समिति, कोबल्स यूनियन एवं यूनाइटेड स्टोन क्रेशर वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने यहां जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया

less than 1 minute read
Google source verification
सरकार की नीतियों का विरोध, व्यापारियों में आक्रोश

बूंदी जिला कलक्ट्रेट में ज्ञापन देने आए खनन व्यवसायी।

बूंदी. सैंड स्टोन एवं क्रेशर उद्योग की समस्याओं पर मंथन करने एवं उसका समाधान करने की मांग को लेकर बूंदी सैंड स्टोन माइंस ओनर विकास समिति के बैनर तले सोमवार को बरड़ सैंड स्टोन क्षेत्रीय विकास समिति, कोबल्स यूनियन एवं यूनाइटेड स्टोन क्रेशर वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने यहां जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और 19 सूत्रीय मांग पत्र का मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।


इधर, संगठन का सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। इससे प्रतिदिन लाखों-करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। वहीं संगठन की हुई बैठक में सैंड स्टोन खनिज एवं क्रेशर व्यवसाय में आ रही कठिनाइयों को दूर करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बूंदी सैंड स्टोन माइंस ओनर विकास समिति के अध्यक्ष सूरजमल बंसल व सचिव अशोक कुमार जैन ने बताया कि संगठन सरकार विरोधी नीतियों के विरोध में हड़ताल पर है।

संगठन की मांग रॉयल्टी बढ़ी हुई दरों को वापिस लिया जाएं, पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल किया जाएं, ड्रोन सर्वे के आदेश को वापिस लिया जाएं, बिजोलिया खनन क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की रॉयल्टी काटी जाती है, जबकि डाबी में चालान काटे जाते है ऐसा भेदभाव क्यों, एसईआईएए द्वारा जारी आदेश में वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन प्लान को अनुमोदन कराने की शर्त को वापिस लिया जाएं सहित अन्य मांगे शामिल रही। बरड़ क्षेत्र स्टोन क्षेत्रीय विकास समिति अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, सचिव संजय पोकरणा, यूनाइटेड स्टोर क्रेशर वेल्फेयर सोसायटी अध्यक्ष नियाज अहमद, सचिव प्रमोद कुमार जैन, कोबल्स यूनियन बुधपुरा अध्यक्ष महेश कुमार, प्रदीप हरसोरा, राधेश्याम बैरागी, शंभू ङ्क्षसह सोलंकी, चादमल सहित अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।