
गुढ़ानाथावतान। बून्दी टनल के पास से गुजरता स्टेट हाइवे 29 बून्दी चित्तौड़ सड़क मार्ग।
गुढ़ानाथावतान. बूंदी-चित्तौड़ स्टेट हाइवे 29 सड़क मार्ग पर राजस्थान परिवहन निगम द्वारा रोडवेज बसों का संचालन व्यवस्थित नहीं होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह साढ़े ग्यारह बजे बूंदी से बिजोलिया के लिए अंतिम रोड़वेज बस है जो इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए छलावा व मजाक साबित हो रही है। इस रूट पर चलने वाली अधिकांश रोड़वेज बसें बंद होने से बिजोलिया की तरफ यात्रा करने वाले यात्री सुबह साढ़े ग्यारह बजे बाद बस स्टैंड पर बस ढूंढते नजर आते हैं।
यह विडंबना है कि आम लोगों को एक स्टेट हाइवे पर सार्वजनिक परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। बूंदी व भीलवाड़ा जिले के 50 से अधिक गांवों के लिए यह स्टेट हाइवे महत्वपूर्ण संपर्क सड़क है। बूंदी जिले के गुढ़ानाथावतान, नीम का खेड़ा, उलेड़ा, मंगाल, रामनगर व हट्टीपुरा तथा भीलवाड़ा जिले की बांका व भोपतपुरा पंचायतों के साथ खेराड़ क्षेत्र के लोगों के लिए भी यह सड़क आवागमन का प्रमुख मार्ग है। पूर्व में यहां 24 घंटे रोड़वेज बसों की सेवा मिलती थी,लेकिन अब धीरे-धीरे सब बसे बंद हो गई। बस सेवा नहीं होने से यात्रियों को अवैध वाहनों में या 110 किलोमीटर का चक्कर लगाकर कोटा होते हुए बिजोलिया आना जाना पड़ रहा है। जबकि बूंदी से बिजोलिया की दूरी 50 किलोमीटर ही है। इसी प्रकार भीलवाड़ा से भी बूंदी के लिए दोपहर बाद कोई बस सेवा नहीं है।
नाम चित्तौड़ रोड लेकिन यहां के लिए एक भी रोडवेज नहीं
बूंदी से बिजौलिया वाले स्टेट हाइवे-29 को बूंदी चित्तौड़ सड़क मार्ग के रूप में जाना जाता है,लेकिन दोनों जिला मुयालयों के बीच कोई रोड़वेज सेवा नहीं है। इसी प्रकार उदयपुर के लिए भी इस मार्ग पर कोई बस नहीं चलती। भीलवाड़ा के लिए भी वाया बिजौलिया होकर मात्र दो बसें चलती है और वो भी केवल सुबह के समय।
इनका कहना है
हमारे पास संसाधनों व बस कंडक्टर की कमी है। जिससे कुछ रूट पर बसों का संचालन व्यवस्थित नहीं हो पा रहा है। बिजौलिया रूट पर सारथी योजना में बस चलाने का प्रयास करेंगे।
सुनीता जैन, आगार प्रबंधक,बूंदी
Published on:
05 Dec 2024 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
