20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

नगर परिषद में लोगों ने डाला कचरा व गंदगी

जताई नाराजगी, नारेबाजी की

Google source verification


बूंदी.शहर के वार्ड 13 गणेश गली व धाबाइयों का चौक के निवासियों ने घरों में एकत्रित कचरे को नगर परिषद आयुक्त कार्यालय में डालकर रोष प्रकट किया। समाजसेवी अशोक जैन ने बताया कि मोहल्ले में कई दिनों से ना तो कचरा गाड़ी डोर टू डोर कचरा लेने आ रही है ना ही स्वीपर द्वारा कोई कचरा घरों से एकत्रित किया जा रहा है. जिसको लेकर मोहल्लेवासियों व वार्ड के लोगों के सामने दुविधा उत्पन्न हो गई है। आखिर घरों से निकले कचरे को कहां डाला जाए। गुरुवार सुबह 11 बजे मोहल्ले और वार्ड के लोग एकत्रित हुए घरों से अपना-अपना कचरा निकाला और कचरा भरकर आयुक्त कार्यालय में पहुंचे। जहां नारेबाजी करते हुए कचरे को कार्यालय के बाहर डाल दिया गया। जैन ने बताया कि मोहल्ले में सीवरेज लाइन भी ओवरफ्लो होने से उफान ले रही है और उससे निकलने वाला पानी बदबू मार रहा है। इस अवसर पर मोहल्ला वासी महावीर सोनी,गणेश सोनी,पदम जैन,विनोद सोनी,शौर्य शर्मा, मुकुट बिहारी कुशवाहा, पुरुषोत्तम सोनी,पवन सोनी, ङ्क्षरकू, सोहन, आदित्य,लक्ष्य आदि मोहल्ले वासी मौजूद रहे।