14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

गोवंश से भरी पिकअप पकड़ी

ठीकरदा गोशाला में छोडा

Google source verification

गोवंश से भरी पिकअप पकड़ी

गोठड़ा. गोवंश से भरी पिकअप को गौ सेवकों की सतर्कता से मेण्डी चौराहे पर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने गोवंश बछड़ों को ठीकरदा स्थित गोशाला में छोड़ दिया। ग्रामीणों ने तीन आरोपियों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।जानकारी अनुसार मंगलवार मध्य रात्रि करीब 12 बजे गौ सेवकों को सूचना मिली कि नैनवां की तरफ से एक पिकअप में बछड़ों को अवैध कारोबार के लिए ले जाया जा रहा है, जिस पर गो सेवक गजेंद्र सिंह सोलंकी, मधुसूदन यादव, बनवारी यादव, मोनू सैनी, अनिल कुमावत,खुशीराम सेन,बजरंग सिंह, सिकंदर यादव आदि ने मेण्डी चौराहे पर पहुंच कर राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर बैरिकेड्स लगाकर पिकअप को पकड़ लिया। पिकअप में सात गोवंश बछड़े अवैध रूप से ठुस कर भर रखे थे। सूचना मिलने पर दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। बाद में दबलाना थाना पुलिस को सूचना दी। दबलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं गोवंश को ठीकरदा गोशाला में छोड़ा गया। एएसआई महावीर सिंह ने बताया कि लोकेश बंजारा, राजू बंजारा, मदन हरिजन को ग्रामीणों ने पिकअप के साथ पकड़े थे, जिन्हें थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।

दो घंटे बाद पहुंची पुलिसअवैध को गोवंश से भरी पिकअप पकड़ने के बाद गौ सेवकों द्वारा दबलाना थाना पुलिस को सूचित कर दिया था।पुलिस करीब 2 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची।