
नोताडा.खेडीया दुर्जन गांव से तीन किमी दुर पचीपला माइनर पर पानी भरने के लिए लगी भीड़।
नोताडा. क्षेत्र के खेडिया दुर्जन गांव के लोगों को गांव के लोगों को घोषणा के बाद भी लोगों के लिए पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। योजना के तहत अभी तक टयूबवैल नहीं होने के चलते लोगों को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। ग्राम पंचायत के सरपंच प्रदीप कोहरीया व ग्राम विकास अधिकारी ओम प्रकाश नामा ने बताया कि विधायक कोष से स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत खेडीया दुर्जन तक पाइप लाइन से पानी पहुंचाने के कार्य के तहत गांव से तीन किमी दुर पचीपला माइनर से गांव तक पाइप लाइन तो बिछाई जा चुकी है, लेकिन टयूबवैल मशीन उपलब्ध नहीं होने के चलते कार्य रुका हुआ है। थ्री फेस कनेक्शन का डिमांड जमा कर रखा है, जैसे ही बोरवेल हो जाएगा कनेक्शन कर यहां से पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
यह है समस्या
ग्रामीण रामचरण मीणा, महावीर मीणा आदि ने बताया की खेडिया दुर्जन गांव में लगे हैण्डपपों का पानी पीने लायक नहीं है।यहां के लोगों पानी के लिए बाइक पर प्लास्टिक की केन बांधकर गांव से तीन किमी दूर पचीपला माइनर पर लगे हैण्डपप पर जाकर पानी लाना पड़ता है।
Published on:
07 Apr 2025 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
