20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्यालय परिसर में रोपे पौधे, पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश

कस्बे के निकट चौतरा का खेड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत शनिवार को विभिन्न प्रजाति के 200 पौधों का रोपण किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
विद्यालय परिसर में रोपे पौधे, पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश

करवर. बूढक़रवर के विद्यालय परिसर में पौधरोपण करते।

झाली जी का बराना. कस्बे के निकट चौतरा का खेड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत शनिवार को विभिन्न प्रजाति के 200 पौधों का रोपण किया गया।
शारीरिक शिक्षक बुद्धराज वर्मा ने बताया कि अभियान के तहत पंचायत समिति केशवरायपाटन प्रधान विरेन्द्र ङ्क्षसह हाड़ा की अध्यक्षता में शनिवार को जन प्रतिनिधियों, विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा नीम, गिलोय, मीठी नीम, नीबू, अमरूद, आम, जामुन, गुलाब, कनीर, गुलमोहर, करंज आदि के 200 पौधे लगाए। इस दौरान पौधों की सार संभाल की जिम्मेदारी भी ली गई। पौधारोपण के दौरान प्रधानाचार्य बिरधी लाल मीणा, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र ङ्क्षसह, अध्यापक रामस्वरूप बैरवा सहित अन्य मौजूद रहे।

करवर. क्षेत्र के बूढक़रवर गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत विभिन्न तरह के छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। ग्रामीण, विद्यालय स्टाफ सहित बच्चों ने करीब 20 गड्ढे खोदकर पौधरोपण किया तथा इनकी देखभाल व सुरक्षा का जिम्मा लिया। इस दौरान पूर्व सरपंच तेजमल मीणा, संस्थाप्रधान धर्मेंद्र दीक्षित, शिक्षिका खुशबू मीणा, शिक्षक सत्यवीर, दिनेशचंद्र, प्रधान आदि मौजूद रहे।

कापरेन. क्षेत्र के अरडाना गांव में हनुमान मंदिर परिसर में ग्रामीणो ने राजस्थान पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण कर उनकी सुरक्षा एवं देखरेख की जिम्मेदारी का संकल्प लिया। ग्रामीण रामहेत मीणा ने बताया कि राजस्थान पत्रिका के अभियान से प्रेरित होकर ग्रामीणों ने मन्दिर परिसर में पौधरोपण किया।परिसर को हराभरा बनाने के उद्देश्य से ग्रामीणों ने छायादार और फूलों के पौधे लगाए। बिल्वपत्र,अशोक आदि के 21 पौधे लगाए। साथ ही बड़े होने तक उनकी देखरेख करने, नियमित पानी देने का संकल्प लिया।पौधरोपण के दौरान रामहेत मीणा,गोर्वधन मीणा, सत्यनारायण, शिवराज, धनराज, बुद्धिप्रकाश आदि सहित महिलाए भी मौजूद रही।