
bundi photo
नमाना ।नमाना थाना वर्तमान में हैड कांस्टेबल के भरोसे संचालित हो रहा है। यहां छह माह से
थाना अधिकारी का पद रिक्त चल रहा है।
थानाप्रभारी मदनलाल के तबादले के बाद से ही थाना कभी सहायक उप निरीक्षक तो कभी हैड कांस्टेबल के भरोसे ही संचालित हो रहा है, जिससे यहा मामलों के अनुसंधान में परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार जून माह में नमाना थानाधिकारी खटीक को नमाना से डाबी लगा दिया, उसके बाद यहा ज्ञानचंद मीणा को थानाधिकारी लगाया लेकिन दो तीन दिन बाद ही मेडिकल अवकाश पर चले गए।उसके बाद नमाना थाने का कार्यभार सहायक उपनिरीक्षक अशोक मीणा के पास आ गया। 14 नवम्बर को उनको भी प्रशिक्षण के लिए जयपुर भेज दिया। तब से ही नमाना थाना हेड कांस्टेबल के भरोसे चल रहा है।
छह माह से ज्यादा नहीं रहे
नमाना थाने को खुले हुए तीन साल से अधिक हो गया है लेकिन यहां पर इन तीन सालों से छह माह से अधिक समय तक कोई थानाधिकारी नहीं रहा। थाना खुलने के साथ ही यहां थाना अधिकारी राजेश सोनी को लगाया था, जिनका पांच माह में ही यहां से तबादला हो गया। उनके स्थान पर जितेन्द्र देव शर्मा को लगाया, उनका भी कार्यकाल छह माह ही रहा। उसके बाद रमेशचंद आर्य को लगाया।उनको भी पांच माह में बदल दिया।
इसके बाद जितेन्द्रदेव शर्मा का भी छह माह में ही तबादला हो गया और मदनलाल खटीक को थानाप्रभारी लगाया। उनका भी ट्रांसफर हो गया। जून माह में थानाप्रभारी ज्ञानचंद मीणा को भी एसपी कार्यालय में लगा दिया। ऐसे में वर्तमान में थाने में न तो थानाधिकारी है और न ही सहायक उपनिरीक्षक है। इससे मामलों का अनुसंधान संबंधी कार्य प्रभावित हो रहा है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
