
देह व्यापार में लिप्त रही काजल का रविवार को घर बस गया।रामनगर की पुरानी पुलिस चौकी परिसर में सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से काजल की गांव के एक युवक से धूमधाम से शादी करा दी गई। शादी का बीड़ा बूंदी नगर परिषद के पार्षद टीकम जैन ने उठाया। रामनगर कंजर बस्ती के पुराने पुलिस चौकी परिसर में सुबह से ही बैंड-बाजे की धूम रही।पंडित आशीष शर्मा ने वेदिक मंत्रोच्चार से फेरे करवाए।
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा, उपअधीक्षक समदर सिंह, कंजर समाज प्रदेशाध्यक्ष ओम सिंह खुराट, सभापति महावीर मोदी, बूंदी प्रधान मधु वर्मा, जिला परिषद सदस्य राजश्री, पंचायत समिति सदस्य ममता मीणा, सरपंच मुकेश मेघवाल, उपसरपंच कालूलाल, वार्ड पंच बालकदास सहित कई लोगों ने पहुंचकर नवदम्पती को आशीर्वाद दिया।
पुलिस अधीक्षक ने 21 सौ व सभापति मोदी ने पांच सौ रुपए कन्यादान स्वरूप भेंट किए। इस दौरान युवक कांगे्रस प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा, पार्षद रोहित बैरागी, जितेन्द्र शर्मा, गोपाल सिंह, हर्षवर्धन भटनागर, जितेन्द्र सिंह हाड़ा, पवन मलिक सहित कई लोग व्यवस्थाओं में जुटे हुए थे।
अब तक सातवां विवाह
देह व्यापार से जुड़ी पीडि़त युवतियों का विवाह उनके परिजन व समाज नहीं करवाता, बल्कि विवाह का नाम लेते ही सभी युवती के दुश्मन हो जाते हैं। ऐसी पीडि़त युवतियों की पार्षद टीकम जैन सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ 7वीं शादी करवा चुके।विवाह के मौके पर उन्हें ग्रहस्थी का सामान उपहार स्वरूप भेंट करते हैं।
Published on:
07 Nov 2016 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
