इंद्रगढ़ . इन्द्रगढ़ सुमेरगंज मंडी मार्ग पर स्थित खेडली बालाजी मंदिर परिसर में सर्व ङ्क्षहदू समाज की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सुमेरगंज मंडी से अपहृत हुई एक बालिका को परिजनों को सुपुर्द करने की मांग को लेकर चर्चा की। बाद में सर्व ङ्क्षहदू समाज के लोग इंद्रगढ़ पुलिस थाने पहुंचे, जहां पर प्रदर्शन कर लाखेरी पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नागर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सर्व ङ्क्षहदू समाज के लोगों ने बताया कि सुमेरगंज मंडी से एक युवक युवती को बहला फुसला कर ले गया।
पूर्व में सर्व ङ्क्षहदू समाज ने 16 जून को तहसील कार्यालय के सामने तीन घंटे धरना प्रदर्शन कर 7 दिन में युवती को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द करने की मांग की थी, लेकिन आज तक युवती को दस्तयाब कर परिजनों को नहीं सौंपा। बैठक में सर्व ङ्क्षहदू समाज ने निर्णय लिया कि लडक़ी को दस्तयाब नहीं किया तो 100 गांवों द्वारा आंदोलन किया जाएगा। इंद्रगढ़ व सुमेरगंज मंडी संपूर्ण रूप से बंद व मेगा हाईवे जाम करने की चेतावनी दी।
इस दौरान संत सच्चिदानन्द कमलेश, संयुक्त आदिवासी विकास समिति अध्यक्ष रामेश्वर मीणा, पूर्व जिला अध्यक्ष छीतर लाल राणा, सरपंच महावीर मीणा, लोकेश सैनी, महेंद्र सैनी, नेनकराम, जिला परिषद सदस्य हेतराम मीणा, सूरजमल, मोतीलाल, किरोड़ी लाल, राधेश्याम,कान्हा, रामकिशन, सोसरमल सैनी सहित सभी हिन्दू समाज के लोग मौजूद रहे।
Published on:
22 Jun 2025 12:06 pm