
बूंदी. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने कार्रवाई करते हुए दो संस्था प्रधानो को नोटिस थमाए है। भारत सरकार द्वारा पल्स पोलियों अभियान के द्वितीय चरण के तहत रविवार को जिले भर से पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत हुई।
इस राष्टीय कार्यक्रम को लेकर पूर्व में ही सभी संस्था प्रधानों को सूचित किया गया था कि सभी सरकारी विधालय खुले रहेगें। बावजुद इसके रविवार को जिले के दो स्कूल बंद रहे। जिला शिक्षा अधिकारी ने संस्था प्रधानों को फोन से सम्पर्क साधा और स्कूल नही खोले जाने पर जमकर फटकार लगाई।
उसके बाद दोपहर १२ बजे करीब स्कूल खोले गए। राष्ट,ीय कार्यक्रम में लापरवाही बरतने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी तेजकंवर ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय की संस्था प्रधान कांता बावा और जाखमूण्ड राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मधुमति मीणा को नोटिस थमाया।
रजतग्रह मिडिल स्कूल से रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत एडीएम ममता तिवाड़ी ने करते हुए कहा कि अच्छे काम में सभी का सहयोग जरूरी है। कोई भी बच्चो पोलियों की दवा से वंचित न रह सके। पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाए। सोमवार से घर घर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
पल्स पोलियो अभियान के दौरान रोटरी क्लब की ओर से पूरा सहयोग किया गया। इस मोके पर बच्चों को खिलोने वितरित किए गए ताकि अधिक से अधिक बच्चों को बूथ पर लाया जा सके।
जिला शिक्षा अधिकारी तेजकवर ने कहा की राष्ट्रीय कार्यक्रम में लापरवाही नहीं बर्दास्त की जाएगी यह बच्चो की जिंदगी का सवाल है
Published on:
11 Mar 2018 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
