12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय कार्यक्रम अभियान में बरती लापरवाही…दो संस्था प्रधानो को थमाए नोटिस

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने कार्रवाई करते हुए दो संस्था प्रधानो को नोटिस थमाए है।

2 min read
Google source verification
Pulse Polio abhiyaan

बूंदी. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने कार्रवाई करते हुए दो संस्था प्रधानो को नोटिस थमाए है। भारत सरकार द्वारा पल्स पोलियों अभियान के द्वितीय चरण के तहत रविवार को जिले भर से पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत हुई।

Read More: प्रशिक्षु पटवारियों पर लादा चार से पांच पटवार मंडलों का भार

इस राष्टीय कार्यक्रम को लेकर पूर्व में ही सभी संस्था प्रधानों को सूचित किया गया था कि सभी सरकारी विधालय खुले रहेगें। बावजुद इसके रविवार को जिले के दो स्कूल बंद रहे। जिला शिक्षा अधिकारी ने संस्था प्रधानों को फोन से सम्पर्क साधा और स्कूल नही खोले जाने पर जमकर फटकार लगाई।

Read More: महिला दिवस विशेष: जीवन के कुरुक्षेत्र में अकेली उतरी जमनाबाई...

उसके बाद दोपहर १२ बजे करीब स्कूल खोले गए। राष्ट,ीय कार्यक्रम में लापरवाही बरतने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी तेजकंवर ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय की संस्था प्रधान कांता बावा और जाखमूण्ड राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मधुमति मीणा को नोटिस थमाया।

Read More: मार्च कराएगा सभी को ‘मार्च’...आखिर कैसे पढ़िए यह ख़बर

रजतग्रह मिडिल स्कूल से रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत एडीएम ममता तिवाड़ी ने करते हुए कहा कि अच्छे काम में सभी का सहयोग जरूरी है। कोई भी बच्चो पोलियों की दवा से वंचित न रह सके। पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाए। सोमवार से घर घर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।

Read More: नवरात्र-रविवार से शुरू, रविवार को सम्पन्न...किस राशि पर क्या होगा प्रभाव....

पल्स पोलियो अभियान के दौरान रोटरी क्लब की ओर से पूरा सहयोग किया गया। इस मोके पर बच्चों को खिलोने वितरित किए गए ताकि अधिक से अधिक बच्चों को बूथ पर लाया जा सके।

Read More: इंटरनेट बैंकिंग बनी मुसीबत: विधवा के खाते से पौने पन्द्रह लाख रुपए निकाले, पुलिस ने माना साइबर क्राइम

जिला शिक्षा अधिकारी तेजकवर ने कहा की राष्ट्रीय कार्यक्रम में लापरवाही नहीं बर्दास्त की जाएगी यह बच्चो की जिंदगी का सवाल है