
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में शामिल होने के लिए इस Link पर कराएं पंजीयन, पढ़ें
बूंदी. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन होगा। इनमें प्रदेशभर के खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें बूंदी की सबसे बड़ी भागीदारी की तैयारी शुरू हो गई। इसके लिए संबंधित अधिकारी जुट गए हैं। साथ ही युवा अधिक से अधिक पंजीयन करा रहे हैं।
खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना भी इस आयोजन में रुचि दिखा रहे हैं।
जिला कलक्टर रेणु जयपाल ने बताया कि जिले में इस वृहत आयोजन में पंजीकरण के लिए गंभीरता दिखाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में इनका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर पंजीकरण कराया जाए। जिला कलक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रतिदिन पंजीकरण की मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट दें। शिविरों में शिक्षा विभागीय ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ग्रामीण ओलम्पिक के लिए पंजीकरण करें। खेल राज्यमंत्री चांदना के निजी सहायक प्रहलाद यादव ने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों में पंजीकरण ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीके से हो रहे। इसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तय की गई है। यादव ने बताया कि युवा ऑनलाइन पंजीयन घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिये करा सकते हैं।
वह इस लिंक पर क्लिक करें। इस पर एक आवेदन खुलेगा जिसकी पूर्ति कर दें। इसके साथ ही पंजीयन की प्रक्रिया पूरी हो जाएंगी। आफलाइन पंजीकरण फार्म भरकर संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को दे सकते हैं। राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में उम्र का कोई बंधन नहीं हैं।
इन खेलों में होंगी स्पद्र्धाएं
कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी (बालक-बालिका वर्ग), शूटिंग बॉल (बालक वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग) के लिए होगी।
Published on:
23 Oct 2021 10:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
