बूंदी# बीस सूत्री कार्यक्रम उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने कहा कि आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना हम सभी की पहली प्राथमिकता है। राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए मंहगाई राहत कैंप आमजन को राहत देने में मददगार साबित हुए हैं। यह बात डॉ. चन्द्रभान ने गुरूवार को जिला कलक्टेªट सभागार में 20 सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के दौरान कही।
बीसूका उपाध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान में बीस सूत्रीय कार्यक्रम का बेहतरीन क्रियान्वयन हो रहा है। राजस्थान इस कार्यक्रम को क्रियान्वित करने के मामले में देशभर में सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इसकी राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग जारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कहा कि बीसूका गरीबी हटाने, कमजोर तबके के आर्थिक उत्थान और इनके आर्थिक शोषण को रोकने का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए महंगाई राहत कैंप और बीसूका के लक्ष्यों का एक ही ध्येय है कि पात्र और निर्धन लोगों को योजनाओं का पूरा लाभ मिले।
डॉ. चन्द्रभान ने कहा प्रदेश में बीसूका के सभी बिन्दुओं में न केवल लक्ष्य निर्धारित अवधि में हासिल किया गया, बल्कि कई बिन्दुओं में तो तय लक्ष्य से भी कही अधिक प्रदर्शन किया गया है। यही कारण है कि बीसूका कार्यक्रम के क्रियान्वयन में राजस्थान देश में अव्वल राज्य है। उन्होंने अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों तक योजनाओं का फायदा पहुंचाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ प्रभावशाली तरीके से राजस्थान में लागू करने के प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम तबके को भी विकास की मुख्यधारा में जोड़ा जाए। इसी सपने को साकार करने में बीस सूत्रीय कार्यक्रम अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। बीसूका उपाध्यक्ष प्रत्येक बिन्दु की संबंधित विभाग के अधिकारी से प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत लाभार्थी को पूर्व सूचना दी जावे, ताकि उसको आसानी से योजना का लाभ मिले सके।
उन्होंने जिले में मनरेगा श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान समय पर हो। साथ रोजगार देने के कार्य में पारदर्शिता रखी जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि पीएम आवास योजना ग्रामीण में पारदर्शिता रखी जावे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देश दिए कि छात्रृवति का लाभ समय पर मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि राजकीय महाविद्यालयों में शिविर लगाकर योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि आईसीडीएस विभाग द्वारा बच्चों के कुपोषण को दूर करने तथा महिलाओं में एनीमिया नियमित जंाच हो। साथ ही इनको दिए जा रहे योजना के लाभ की नियमित मॉनिटरिंग भी की जावे।
डॉ. चन्द्रभान ने निर्देश दिए कि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में फेकल्टी को लेकर किसी तरह की समस्या नहीं आए और बच्चों को सुविधानुसार शिक्षा मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का बच्चों को राज्य सरकार की मंशानुरूप लाभ मिले। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रगति समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संस्थागत प्रसव के मामले में प्रगति लाई जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएचसी और पीएचसी के निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया जावे कि निशुल्क जांच सुविधा का सुविधाजनक तरीके से लाभ मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट की सामग्री की गुणवत्ता की नियमित रूप से जांच हो।
*मिशन मानस और प्रोजेक्ट सुलेख को मिली सराहना*
बीसूका उपाध्यक्ष ने बूंदी जिले में संचालित मिशन मानस और प्रोजेक्ट सुलेख की प्रशंसा की। उन्होनें कहा कि बच्चों में तनाव दूर करने तथा छोटे बच्चों की लेखनी सुधारने के लिए बूंदी जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे नवाचार अपने आप बेहतरीन प्रयास हैं। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट सुलेख के तहत बच्चों की प्रगतियोगिता करवाई जावे और इसमें विजेता रहने वाले बच्चांे को पुरस्कृत भी किया जावे।
*फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की भी की समीक्षा*
बीस सूत्री कार्यक्रम उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद और पात्र व्यक्ति को मिले। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीयन एवं भुगतान की स्थिति, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा और जांच योजना, मुख्यमंत्री की घोषणाओं की क्रियान्विति की प्रगति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री लघु प्रोत्साहन योजना, काली बाई भील मेधावी स्कूटी, देवनारायण स्कूटी योजना, जल जीवन मिशन, वृहद पेयजल परियोजना, इन्दिरा गांधी शहरी
vijay jain, [8/31/2023 6:56 PM]
क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और इन्दिरा रसोई की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की समीक्षा करते हुए अब तक अर्जित प्रगति समीक्षा की और निर्देश दिए कि इसकी मॉनिटरिंग अच्छे से हो।
बैठक में जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा, पूर्व विधायक सीएल प्रेमी, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, अरबन कॉपरेटिव बैंक चेयरमेन सत्येश शर्मा, बाबूलाल, तालेडा प्रधान राजेश रायपुरिया, लक्ष्मण बैरवा, भंवर सिंह हाडा, रामनारायण बैरवा, प्रेमशंकर, वीरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमराज परिडवाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीशचन्द्र मीणा, जनप्रतिनिधियों सहित संबंधित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।