
पप्पू ने गर स्कूल छोड़ दिया तो मास्टर जी को पड़ जाएंगे लेने के देने
बूंदी. विद्यार्थी यदि स्कूल छोडकऱ दूसरी जगह जाते हैं तो उसका अब गुरुजी को जवाब देना होगा। जी हां! सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की अब हर स्तर पर मॉनिटरिंग होगी।
जानकारी के अनुसार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद इस तरह की जानकारी जुटा रहा है। इसके निर्देश हाल ही में शिक्षा विभाग को मिले है, जिसकी पालना के आदेश दिए गए है। इसके पीछे परिषद का मानना है कि इससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा।
कहां गया विद्यार्थी बताना होगा
सत्र 2017—18 में कक्षा 5, 8 और 10 में अध्ययनरत सभी विद्यार्थी सत्र 2018 —19 में उसी विद्यालय की कक्षा 6, 9 और 11 में अध्ययनरत हो ऐसी व्यवस्था संस्था प्रधान और अन्य शिक्षकों को करनी होगी। अगली कक्षा होते हुए भी विद्यार्थी स्कूल छोडकऱ चला जाता है तो ऐसी स्थिति में संस्था प्रधान को बताना होगा कि आखिर विद्यार्थी स्कूल छोडकऱ क्यों गया।
इसके पीछे क्या कारण था। स्कूल छोडकऱ जाने वाले विद्यार्थी ने अब किस विद्यालय में प्रवेश लिया है, इसका भी पूरा विवरण जुटाकर संस्था प्रधान परिषद को देगा। ऐसा नहीं करने पर संस्था प्रधान के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
कक्षा अध्यापक जुटाएंगे जानकारी
स्कूल छोडकऱ जाने वाले विद्यार्थियों की जानकारी कक्षा अध्यापक को जुटानी होगी। अगर विद्यार्थी अध्यनरत विद्यालय से टीसी कटवाता है तो उसके कारणों को बताना होगा, साथ ही विद्यार्थी दूसरे स्कूल जाता है तो शिक्षक को वहां के एसआर नम्बर तक की भी जानकारी देनी होगी। यह जानकारी उन्हें 15 अगस्त तक परिषद को देनी होगी। यहां जानकार सूत्रों ने बताया कि इस बार नामांकन पर सरकार का खासा जोर है।
आए दिन परिषद और शिक्षा विभाग में शिकायतें आती हैं कि शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते या फिर पढ़ाई नहीं होती, जिसकी वजह से अभिभावक बच्चों का स्कूल छुड़ा दूसरे स्कूल में दाखिला करा देते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब हर स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग होगी। यदि एक भी विद्यार्थी स्कूल छोडकऱ गया तो गुरुजी को इसका जवाब देना होगा।
&विभाग से निर्देश मिले हैं। अगर विद्यार्थी स्कूल छोडकऱ जाता है तो क्लास टीचर को उसके स्कूल छोडऩे के कारणों की पूरी जानकारी देनी होगी। यह जानकारी 15 अगस्त तक परिषद को मुहैया करवानी होगी।
उम्मे हबीबा, कार्यक्रम प्रभारी, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, बूंदी
Published on:
05 Aug 2018 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
