1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE 10th Result 2024 : बूंदी में बेटियों ने लहराया परचम, 10वीं के रिजल्ट में सरकारी स्कूल की छात्राओं ने मारी बाजी

RBSE 10th Result 2024 : राजस्थान माध्यामिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 वीं व प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम बुधवार शाम को जारी हो गया है। परिणाम जारी होते ही छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। एक बार फिर बेटियों ने बेटों को पछाड़ा। बूंदी जिले का परिणाम इस बार प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ रहा।

3 min read
Google source verification
RBSE 10th Result 2024 Daughters waved the flag in Bundi, government school girls outshone

RBSE 10th Result 2024 : राजस्थान माध्यामिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 वीं व प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम बुधवार शाम को जारी हो गया है। परिणाम जारी होते ही छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। एक बार फिर बेटियों ने बेटों को पछाड़ा। बूंदी जिले का परिणाम इस बार प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ रहा। इसके साथ ही गत वर्ष से इस बार का परिणाम 6 फीसदी अधिक रहा।

इस बार का परिणाम 92.03 फीसदी व प्रवेशिक्षा परीक्षा का 90.81 फीसदी रहा। कक्षा 10वीं में 15 हजार 153 बच्चे बैठे थे। इसमें से 13 हजार 946 बच्चे उत्तीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में 6557 विद्यार्थी, द्वितीय श्रेणी में 5892 व तृतीय श्रेणी में 1497 उत्तीर्ण हुए। छात्रों का परीक्षा परिणाम 90.61 व छात्राओं का 93.67, जबकि प्रवेशिका परीक्षा में 185 विद्यार्थियों में से 168 उत्तीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में 61, द्वितीय श्रेणी में 73 व तृतीय श्रेणी में 34 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

छात्रों का परिणाम 87.23 व छात्राओं का 94.51 फीसदी रहा। कुल परिणाम 90.81 रहा। प्रदेश में बूंदी जिले के अलोद विद्यालय की छात्रा निधी जैन के सबसे अधिक अंक लाने पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम गोस्वामी व शैक्षिक प्रकोष्ठ चंद्रप्रकाश राठौड़ ने पहुंचकर छात्रा का अभिनंदन किया

1. नव्या जैन

2. बिंदियां नागर

3. रितु कुशवाह

4. मोनिका सैनी

5. साक्षी धाकड़