19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

शादी से लौट थे, घर पहुंचने से पहले हुआ हादसा

कार पलटने से विवाहिता की मौत

Google source verification

शादी से लौट थे, घर पहुंचने से पहले हुआ हादसा

पेंच की बावड़ी. राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर बासनी के समीप एक कार के पलट जाने से उसमें सवार 26 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। हादसा एक बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ है। विवाहिता को देवली चिकित्सालय लाने पर चिकित्सक डॉ. प्रतीक चौधरी ने मृत घोषित कर दिया।
मृतका झालावाड़ निवासी सलोनी पत्नी दीपक जैन है। दीपक दो दिन पूर्व अपने परिवार में हुई शादी में शामिल होने के लिए पत्नी सलोनी सहित अजमेर गया था। बुधवार दोपहर वह कार से लौट रहा था। इस दौरान उसने अजमेर बायपास स्थित होटल पर चाय पी। इसके बाद में झालावाड़ के लिए रवाना हो गया। बासनी में मंदिर के समीप एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दीपक की कार अनियंत्रित हो गई। हादसे में कार पलट गई। वहीं सलोनी के सिर पर गंभीर चोट आई। दीपक के महज खरोच आ कर रह गई। हादसे के बाद दीपक पत्नी सलोनी को पीछे आ रही अपने परिचित की कार में लेकर तत्काल देवली अस्पताल आया। जहां चिकित्सक डॉ. प्रतीक चौधरी ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर परिजन अस्पताल आए। वहीं थाना क्षेत्र ङ्क्षहडोली होने के चलते पुलिस देवली अस्पताल पहुंची तथा शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराया। मामले में मृतका सलोनी के मामी ससुर दौलत सेठी ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। गौरतलब है कि विवाहिता की गत 5 फरवरी 2022 को झालावाड़ निवासी दीपक से शादी हुई थी। हाल ही में गत 5 फरवरी को दीपक व सलोनी ने शादी की पहली वर्षगांठ मनाई है।