
कापरेन/बूंदी @ पत्रिका। बोरदा माल निवासी 25 वर्षीय युवक योगेन्द्र सिंह पुत्र भंवर सिंह की मंगलवार को नहाते समय मौत हो गई। जानकारी के अनुसार योगेन्द्र सुबह नहाने के लिए पानी लेकर बाथरूम में गया था। इस दौरान व हाथ-पांव पर पानी डालने के दौरान ही अचेत होकर गिर गया।
परिजनों को गिरने की आवाज आई तो उसे कापरेन अस्पताल लाया गया। यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सालय प्रभारी डॉ. सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि परिजनों से युवक के बेहोश होने व अन्य जानकारी ली गई, लेकिन मौत का कारण पता नहीं चल सका। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत की आशंका है। परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना करने पर पोस्टमार्टम नहीं किया गया है।
बूंदी जिले में मंगलवार को भी शीतलहर का असर बना रहा। तापमान 4.2 सेल्सियस पर आकर थम जाने से लोग ठिठुरते रहे। सूर्यदेव की तपिश भी सर्दी को कम नहीं कर पाई। लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते रहे। मंगलवार को अधिकतम तापमान 19 व न्यूनतम 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Published on:
18 Jan 2023 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
