27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मृतका की मां से रियाज ने कहा था- दो दिन में उरवी को लेकर आऊंगा

थाने जाने के दौरान आरोपी नहीं आया ओर मोबाइल भी किया बंदभाई का आरोप- उरवी से सोना और एटीएम से ले गया 7 लाख रुपएआरोपी के साथ सात माह से लिव इन रिलेशनशिप में थी

2 min read
Google source verification
मृतका की मां से रियाज ने कहा था- दो दिन में उरवी को लेकर आऊंगा

मृतका की मां से रियाज ने कहा था- दो दिन में उरवी को लेकर आऊंगा

बंूदी. शहर के बीबनवा रोड स्थित दयानंद कॉलोनी निवासी मृतका उरवी और उसकी हत्या का आरोपी रियाज पिछले सात माह से नवी मुम्बई में लिव इन रिलेशनशिप में थी। उरवी के दोनों भाई उसके पास ही रहते थे। उस पर किसी को शक नहीं हो, इसलिए लापता होने के बार रियाज ने दोनों भाइयों के सामने उरवी की मां से फोन पर बात कर दो दिन में उसे ढूंढकर लाने का वादा किया। उरवी के लापता होने के दूसरे दिन भाई पारस और आरुष को नेरुल थाने जाना था। पारस ने रियाज को फ ोन लगाया, लेकिन उसने फ ोन नहीं उठाया। इसके बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा है। भाइयों का आरोप है कि रियाज उरवी के पास रखा गोल्ड और सात लाख की नकदी भी ले गया।

एटीएम और दराज की चाबी रियाज के पास
आरूष के अनुसार मृतका उरवी के एटीएम और उसके कमरे के दराज की चाबी रियाज के पास ही रहती थी। गत 14 दिसंबर को उरवी को होटल में छोडऩे के बाद कॉफ ी पीने के बहाने रियाज घर आया। आरूष काफी बनाने के लिए किचन में चला गया, उसी दौरान रियाज घर में रखे उरवी के करीब 6-7 लाख रुपए के जेवरात निकालकर ले गया। उसने एटीएम से भी करीब 7 लाख रुपए निकाल लिए।

तलाक के बाद हुई थी दोस्ती
उरवी की 2018 में बूंदी में मुंंबई के एक लडक़े के साथ शादी हुई थी। करीब डेढ़ साल बाद अनबन के कारण उसका तलाक हो गया। तलाक के बाद वह नवी मुम्बई में रहकर काम करने लगी। करीब साल भर पहले उसकी रियाज से पहचान हुई। फिर दोनों एक साथ रहने लगी। परिजनों का आरोप है कि रियाज ने गत 14 दिसम्बर को धोखे से उरवी की हत्या कर दी। गत 17 दिसम्बर को उरवी का शव पनवेल ब्रिज में लटका मिला था।

इंजेक्शन लेता था
उरवी के भाइयों के अनुसार रियाज रोजाना तीन-चार इंजेक्शन लेता था। वह किसी जिम में ट्रेनर था। कई बार पूछने के बावजूद उसने इंजेक्शन के बारे में नहीं बताया था।