नोताडा. ग्राम पंचायत नोताड़ा धरावन के मालिकपुरा गांव में मंगलवार को विधायक चंद्रकान्ता मेघवाल ने करीब 82 लाख रुपए की लागत से रघुनाथपुरा नाले तक बनने वाली मिसिंग लिंक सडक़ का पूजा अर्चना के साथ शिलान्यास हुआ। शिलान्यास के कार्यक्रम के बाद से विधायक ने मालिकपुरा गांव में पहुंचकर जनसुनवाई भी की।
यह रखी समस्या
विधायक के शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मालिपुरा में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के लोगों ने जनसमस्या रखी। मालिकपुरा के ग्रामीणों ने बारिश के दिनों में मुक्तिधाम में पानी भरने की समस्या से अवगत करवाते हुए अलग से जगह आवंटन की मांग रखी। किसानों ने नहर के नाले नोताड़ा माइनर तक ग्रेवल करवाने की मांग रखी। वार्ड पांच के निवासियों ने तेजाजी के सामने से रेलवे लाइन तक का रास्ता सीसी करवाने, व नेत्रहीन गोपाल प्रजापत ने विधायक के सामने समक्ष पहुंचकर आवास योजना में मकान बनवाने, व शौचालय बनवाने की मांग रखी। जिसपर विधायक ने सरपंच को निर्देशित करवाते हुए नेत्रहीन गोपाल को शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। उपसरपंच कन्हैयालाल गुर्जर ने लक्ष्मीपुरा से नोताड़ा तक डामरीकरण सडक़ बनवाने की मांग रखी गई।
यह रहे मौजूद
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पृथ्वीराज सिंह हाड़ा, जिला परिषद सदस्य अभिलाषा जैन, भाजपा लाखेरी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष रामसिंह चौधरी, भाजपा काप्रेन ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष छीतरलाल गुजर, नोताड़ा सरपंच रामदेव पहाडिय़ा, वार्डपंच ब्रह्मानन्द गुर्जर, लबान सरपंच बुद्धि प्रकाश मीणा, भाजपा नेता साहबलाल गुर्जर, छगनसिंह सोलंकी, पवन मीणा, खेमराज मीणा, जुगराज मीणा आदि मौजूद रहे।