
रामगंजबालाजी. सदर थाना क्षेत्र में टनल के निकट हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी।
रामगंजबालाजी. सदर थाना क्षेत्र में टनल के निकट कुछ दिनों पूर्व हुई लूट की वारदात का मंगलवार को खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच आरोपी गिरफ्तार कर वाहन जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बतया नेशनल हाइवे 52 पर टनल के पास मध्यरात्रि को हुई लूट का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त कार, 90 हजार रुपए व एक चांदी का कडा को जब्त किया है।
फरियादी अमरचन्द पुत्र दोलूराम खटीक निवासी डाबर कलां थाना देवली जिला टोंक ने रिपोर्ट पेश की थी कि 4जुलाई 25 को डाबर कला से पप्पूलाल के लोङ्क्षडग टैम्पो में 17 बकरे भरकर के कोटा बकरा मण्डी में बैचने के लिए जा रहे थे। रात को 2 बजे के लगभग बूंदी टनल को पार करते ही रास्ते पर एक कार खडी हुई थी। गाडी के बाहर 3-4 अनजान व्यक्ति खडे हुऐ थे। इन्होंने टैम्पो को रुकवाया तो चालक पप्पू ने टैम्पो को रोका और रोकते ही सभी व्यक्तियों ने प्रार्थी व टैम्पो चालक व प्रभुलाल को नीचे उतारकर बैठने को कहा। नहीं बैठने पर मारपीट करने की धमकी दी। हम तीनों टैम्पो से नीचे उतरे तो हमें साइड में बैठा दिया। प्रार्थी के हाथ में डेड सौ ग्राम का चांदी का कड़ा व पप्पू के हाथ में 250 ग्राम का चांदी का कड़ा व 10 हजार रुपए नकदी छीन लिए। और एक मोबाइल 12 हजार रुपए कीमत का तोड़ दिया। पीछे से हमारी गाड़ी में 17 बकरे गाड़ी से उतार कर अपनी गाड़ी में भर लिए। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरिक्षण किया गया, घटनास्थल के आस-पास करीबन 150 से 200 सीसीटीवी फुटैज देखे गए।
इनको किया गिरफ्तार
उक्त लूट के मामले में धनराज मेघवाल पुत्र दौलतराम मेघवाल निवासी पावर हाउस के पीछे डाबी, विजय बैस निवासी चमन चौराहा डाबी,अनिल ङ्क्षसह सोलंकी पुत्र नारायणङ्क्षसह सोलंकी रावणा राजपूत, निवासी रावळा कुआ सिडङ्क्षलग स्कूल के पास डाबी, वकील उर्फ राजेश पुत्र रतनलाल कालबेलिया, निवासी सोन्धियां की झोंपङियां, राजु पुत्र दुर्गालाल बंजारा साल निवासी पराना बूंदी को गिरफ्तार किया है। सभी मुलजिमौ के खिलाफ पुर्व में हत्या, लुट, डकैती, नकबजनी, चोरी, मारपीट जैसे जघन्य अपराधों के चालान शुद्धा अपराधी है।
Published on:
23 Jul 2025 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
