3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साब! बरसात से गल गई उड़द की फसल, दो मुआवजा

उपखंड की फूलेता ग्राम पंचायत के दलेलपुरा गांव के किसानों ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर उड़द की फसल में हुए खराबे का सर्वे करवाकर मुआवजा दिलाने की मांग की।

2 min read
Google source verification
saab barasaat se gal gaee udad kee phasal, do muaavaja

साब! बरसात से गल गई उड़द की फसल, दो मुआवजा

किसानों ने किया प्रदर्शन
नैनवां. उपखंड की फूलेता ग्राम पंचायत के दलेलपुरा गांव के किसानों ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर उड़द की फसल में हुए खराबे का सर्वे करवाकर मुआवजा दिलाने की मांग की। वार्ड पंच हजारी लाल मीणा व कालूलाल मीणा केे नेतृत्व में गांव के पचास से अधिक किसानों ने ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि बरसात से उड़द की फसल पूरी तरह से खराब हो गई। अस्सी प्रतिशत से अधिक फसल नष्ट हो गई है। फसल का सर्वे करवाया उचित मुआवजा दिया जाए।


केशवरायपाटन. क्षेत्र में लगातार बारिश होने से खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को किसानों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। इंद्रपुरिया गांव के किसानों ने ज्ञापन में बताया कि उड़द की फसल नष्ट हो गई है। इसी प्रकार सूनगर गांव के किसानों ने भी उड़द की फसलें नष्ट होने पर मुआवजा दिलाने की मांग की। किसानों ने बताया कि लगातार बारिश से उड़द, मूंग, तिल्ली की फसलें नष्ट हो गई है। ऐसे में किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो किसान बर्बाद हो जाएगा। इस बारे में तहसीलदार गजेंद्र सिंह ने बताया कि नुकसान का सर्वे करवाना शुरू कर दिया है। तीन दिन में सर्वे करवाकर जिला कलक्टर के पास रिपोर्ट भेज दी जावेगी।


लाखेरी. क्षेत्र में उड़द की फ सल में बरसात सें हुए खराबे से आहत किसानों ने मंगलवार को उपखण्ड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने सरकार से सर्व करवाकर जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की। दोपहर को दयाचंद मीणा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत बसवाड़ा के करीरिया, कांकरा मेज, पाली व गुहाटा गांव के किसानों ने उपखण्ड कार्यालय पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर पीडि़त किसानों को राहत देने की मांग की। उधर गुहाटा क्षेत्र के किसानों ने भी दिलीप सिंह हाड़ा के नेतृत्व में मुआवजा देने की सरकार से मांग की।


देईखेड़ा. क्षेत्र में हुई बरसात से उड़द कि फसल में हुए नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। घाटका बराना सरपंच संदीप जैन व विष्णु शर्मा के नेतृत्व में कोटड़ी, झपायता, बलदेवपुरा, आजंदा गांव के तीन दर्जन से अधिक किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। किसानों खराब फसल दिखाकर मुआवजा दिलाने की मांग की।